‘स्वतंत्रता से लेकर अभी तक चुनकर आए राजनीतिक दल ‘अच्छे हैं’, इसलिए नहीं चुने गए । इसके विपरीत वह अन्य दलों की तुलना में कम बुरे हैं, इसलिए चुने गए हैं ! (अंग्रेजी में एक वाक्य है ‘The Lesser of two evils.’ जिसका अर्थ है, ‘उपलब्ध दो अनुचित विकल्पों में से न्यूनतम हानि करनेवाला विकल्प चुनना ।’) हिन्दू राष्ट्र में ऐसा प्रसंग ही निर्माण नहीं होगा; क्योंकि राज्यकर्ता अच्छे ही होंगे ।’
– (परात्पर गुरु) डॉ. आठवले