पुणे, ७ अक्तूबर – यहां के सिंहगड पथ पर अभिरूची मॉल के निकट लक्ष्मी मंदिर में राजमाता जिजाऊ नवरात्रोत्सव मंडल की ओर से प्रति वर्ष उत्सव की कालावधी में समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । साथ ही समाज के लिए निःस्वार्थी रूप से कार्य करनेवाले व्यक्ति को पुरस्कार प्रदान कर गौरव किया जाता है । नवमी के दिन पृथक क्षेत्र में विशेष कार्य करनेवाली नौ महिलाओं का नवदुर्गा पुरस्कार से आदर किया गया । उनमें सनातन संस्था की भूलतज्ञ डॉ. ज्योती काळे तथा रणरागिणी की कु. क्रांती पेटकर को भी पुरस्कार प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त पृथक क्षेत्रों में कार्यरत अन्य ७ सफल महिलाओं को भी राष्ट्रवादी कांग्रेस की महिला शहराध्यक्षा श्रीमती रूपाली चाकणकर के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया । आदरचिन्ह, श्रीफल, साथ ही साडी अथवा ग्रंथ इस प्रकार आदर का स्वरूप था । उस अवसर पर डॉ. ज्योती काळे ने अपना मनोगत व्यक्त करते समय बताया कि, ‘यह पुरस्कार सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को, साथ ही माता-पिता को अर्पण करती हूं ।’ इस मंडल के अध्यक्ष श्री. हरिश्चंद्र (अण्णा) दांगट पाटिल समिति के हितचिंतक हैं । समिति के कार्य को वे निरंतर सहकार्य करते हैं ।
स्रोत: दैनिक सनातन प्रभात