पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, इस उक्ति के अनुसार परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के देह में से बचपन से ही चैतन्य का प्रक्षेपण हो रहा है । अध्यात्म क्षेत्र के अधिकारी व्यक्ति को, साथ ही सूक्ष्म आयाम को समझने की क्षमता से युक्त व्यक्ति को वह चैतन्य अनुभव होता है । जबं परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी २ वर्ष के थे, तब का यह छायाचित्र है । परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के इस छायाचित्र का सूक्ष्म-परीक्षण, ६७ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त कु. प्रियांका लोटलीकर ने किया तथा उसी छायाचित्र के अनुसार चेन्नई की सनातन की साधिका ६८ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त श्रीमती उमा रविचंद्रन् द्वारा बनाया गया । परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी की स्थूल-स्तरीय विशेषताएं दर्शानेवाला छायाचित्र भी यहां प्रकाशित कर रहे हैं । इसी से परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी में बचपन में ही कार्यरत चैतन्य की अनुभूति की प्रचीति ले सकते हैं ।
सनातन संस्था > Latest Articles > सनातन का अद्वितीयत्व > परात्पर गुरु (डाॅ.) आठवले > परात्पर गुरु (डॉ.) आठवलेजी का परिचय > परात्पर गुरु (डॉ.) आठवलेजी का परिचय : आध्यात्मिक स्तर पर > परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के देह से बचपन में प्रक्षेपित होनेवाली चैतन्य की अनुभूति
परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के देह से बचपन में प्रक्षेपित होनेवाली चैतन्य की अनुभूति
Share this on :
Share this on :
संबंधित लेख
- अनुपम प्रीति से सभी को एकसमान ईश्वरप्राप्ति के धागे में पिरोनेवाले परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी...
- परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के कक्ष में उत्तर की दीवार पर पडे दाग-धब्बों में बुद्धिअगम्य...
- परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अपने एक हाथ की उंगलियां पानी में डुबोने पर उसमें...
- भ्रूमध्य पर दैवी चिन्ह अंकित होने का अध्यात्मशास्त्र !
- परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के शरीर में विद्यमान निर्गुण तत्त्व के कारण उनके सिरहाने के...
- परात्पर गुरु डॉक्टरजी का जन्मदिन साधकों द्वारा सृष्टि के अंत तक मनाया जाता रहेगा !