पुणे : प्रतिवर्ष नुसार यहां का जागृत देवस्थान चतु:श्रृृंंगी देवीमंदिर के प्रांगण में सनातन संस्था द्वारा ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादनों की भव्यप्रदर्शनी आयोजित की गई है । अतः आयोजकों द्वारा यह आवाहन किया गयाकि, ‘२९ सितम्बर तक प्रातः ७ से रात्रि १० बजे तक श्रद्धालुओं के लिए यहप्रदर्शनी खुली रहेगी । अतः अधिक से अधिक श्रद्धालु उसका लाभ ऊठाएं ।’
इस प्रदर्शनी में धर्म-अध्यात्म, आचारधर्म, बालसंस्कार इत्यादि धर्मशिक्षणविषयक ग्रंथ उपलब्ध हैं । साथ ही उदबत्ती, कर्पूर, इत्र, उबटन,जपमाला, इत्यादि पूजोपयोगी तथा नित्योपयोगी वस्तु उपलब्ध हैं । देवी कीगोद कैसे भरें, दशहरा किस प्रकार मनाएं, कुंकुमार्चन करने का महत्त्व, नवरात्रिमें दीपप्रज्वलन क्यों करना चाहिए यह जानकारी देनेवाले धर्मशिक्षण विषयकफलक भी प्रदर्शनी के स्थान पर प्रसारित किए गए हैं । वर्ष २०१८ का सनातनपंचाग (दिनदर्शिका) भी उपलब्ध है । श्रद्धालुओं द्वारा सनातन पंचांग को विशेष मांग है ।
धर्माभिमानी श्री. शंकरशेठ जगताप के हाथों कक्ष का अनावरण
प्रखर धर्माभिमानी श्री. शंकरशेठ जगताप के हाथों श्रीफल तोडकर कक्ष काअनावरण किया गया । उस समय उनके साथ श्री. माऊली जगताप उपस्थित थे। श्री. शंकरशेठ जगताप विधायक लक्ष्मण जगताप के भाई हैं । उस समय उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुए यह बताया कि, ‘धर्मप्रसार की संधी निरंतर प्राप्त हो !’