सनातन संस्था के कार्य को सहायता करने के लिए निरंतर तत्पर ! — प्रमोद कोंढरे, अध्यक्ष, बाजीराव रस्ता नातुबाग मित्र मंडळ

बाजीराव रस्ता (पुणे) में गणेशोत्सवनिमित्त प्रबोधन कक्ष का उद्घाटन

नारियल फोड़ते हुए बीच में श्री. प्रमोद कोंढरे, दायी ओर श्री. सुनील घनवट तथा श्री. कोंढरे के साथ श्री. भागवत

पुणे : यहां के बाजीराव पथ पर महाराणा प्रताप उद्यान के सामने गणेशोत्सव निमित्त सनातन संस्था व  हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित किए गए प्रबोधन कक्ष का उद्घाटन बाजीराव पथ नातुबाग मित्र मंडल के अध्यक्ष तथा कसबा मतदारसंघ के भाजपा सरचिटणीस श्री. प्रमोद कोंढरे के हाथों नारियल फोडकर किया गया । उस समय वे वक्तव्य कर रहे थे । अपने वक्तव्य में उन्होंने यह प्रतिपादित किया कि, ‘गत ८ वर्षों से अधिक समय मैंने गणेशोत्सव के समय बाजीराव पथ पर सनातन संस्था का प्रबोधन कक्ष निरंतर देखा है । इस प्रबोधन कक्ष के माध्यम से जागृति होती है, अतः हम सनातन संस्था के कार्य को सहायता करने के लिए निरंतर सिद्ध रहते हैं । कभी भी किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी, तो अवश्य बताईए ।’ उस समय श्री. कोंढरे के सहकारी श्री. अमित भागवत, हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र संगठक श्री. सुनील घनवट उपस्थित थे । कार्यक्रम का सूत्रसंचलन श्रीमती ज्योती दाते ने किया तथा श्री. कोंढरे का परिचय श्री. घनवट ने किया ।

 

विशेषताएं

श्री. कोंढरे ने प्रबोधन कक्ष का अवलोकन करने के पश्‍चात् कुछ सात्त्विक उत्पादन ख़रीदे । तत्पश्‍चात् उन्होंने बताया कि, ‘ऐसे प्रबोधन कक्ष का आयोजन हम अगले वर्ष हमारे मंडल के निकट अच्छी प्रकार से करेंगे ।’

 

प्रबोधन कक्ष में क्या देखेंगे ?

१. श्री गणेशपूजन तथा आचारधर्म के संदर्भ में धर्मशिक्षण देनेवाले फलक

२. सनातन के विभिन्न सात्विक उत्पाद

३. सनातन-निर्मित राष्ट्र, धर्म, आयुर्वेद इस प्रकार के विभिन्न विषयों के ग्रंथ

४. पृथक देवताओं की नामपट्टियां, पदक

५. सनातन पंचांग २०१८

 

गणेशोत्सव निमित्त ३ सितम्बर तक प्रबोधन कक्ष

स्थल – महाराणा प्रताप उद्यान के सामने, बाजीराव रास्ता, पुणे

समय — प्रातः ९ से रात्रि १० बजे तक

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment