आजोती (तहसील पंढरपुर) के होळकर विद्यालय में सनातन संस्था की ओर से ‘आनंदी जीवन के लिए अध्यात्म’ तथा ‘सुसंस्कारों का महत्त्व’ इस विषय पर प्रवचन !

आजोती (तहसील पंढरपुर) : यहां के मातोश्री रुक्मिणी गंगाराम होळकर विद्यालय में सनातन संस्था की ओर से १९ अगस्त के दिन ‘आनंदी जीवन के लिए अध्यात्म’ तथा ‘सुसंस्कारों का महत्त्व’ इस विषय पर प्रवचन आयोजित किया गया था । उस समय आधुनिक वैद्य श्रीपाद पेठकर वक्तव्य कर रहे थे । अपने वक्तव्य में उन्होंने उपस्थित छात्रों को सुसंस्कार एवं अच्छी आदतें आत्मसात कर अपना जीवन सुसंस्कारित किस प्रकार कर सकते हैं तथा अपने दोष न्यूनतम कर गुण किस प्रकार वृद्धिगंत कर सकते हैं ? इस विषय पर जानकारी दी । साथ ही राष्ट्र एवं धर्म के प्रति होनेवाला कर्तव्य किस प्रकार निभा सकते हैं ? इस संदर्भ में जानकारी दी ।

उस समय मुख्याध्यापक श्री. शेरकर के साथ अध्यापक तथा २०० छात्र उपस्थित थे । साथ ही जेष्ठ नागरीक श्री. राम घाटुळे भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का प्रास्तविक श्री. सचिन लाडे ने किया । श्री. कपिल घाटुळे ने कार्यक्रम सफल करने के लिए विशेष परिश्रम किए ।

क्षणिकाएं

1. श्री. राम घाटुळे (आयु ८४ वर्ष) २ किलोमीटर की दूरी से प्रवचन हेतु उपस्थित रहें तथा उन्होंने यह वक्तव्य किया कि, ‘ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करना चाहिए । हम सभी सहकार्य करेंगे ।’

2. उस समय मुख्याध्यापक श्री. शेरकर ने १ सहस्त्र रुपएं के ग्रंथ खरीदें ।

3. मुख्याध्यापक श्री. शेरकर ने बताया कि, ‘सनातन संस्था के अभियान निरंतर प्रशंसनीय होते हैं । ऐसे अभियान समाज को कृतीप्रवण करनेवाले हैं । इस प्रकार के अभियानों की सद्यस्थिती में आवश्यकता है । हम आवश्यकता नुसार निश्‍चित सहकार्य करेंगे ।’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment