कारागृह से मुक्त हुए समीर गायकवाड का उनके घर औक्षण कर स्वागत !

प्रतिभूति पर मुक्त हुए सनातन के साधक
श्री. समीर गायकवाड का उनके घर में औक्षण कर स्वागत !

श्री. समीर का औक्षण करती हुई उनकी माताजी श्रीमती शांता गायकवाड

सांगली : कॉ. गोविंद पानसरे हत्या प्रकरण में संदिग्ध के रूप में बंदी बनाए गए सनातन के साधक श्री. समीर गायकवाड की १९ जून को सायं समय ५.१० बजे कोल्हापुर के कळंबा कारागृह से प्रतिभूति पर मुक्तता की गई। तत्पश्चात सायं समय ६.३० बजे सांगली में उनके घर उनका आगमन हुआ। आरंभ में उनकी माताजी श्रीमती शांता विष्णु गायकवाड ने औक्षण कर उनका स्वागत किया।

 

श्रीकृष्ण की प्रतिमा को भावपूर्ण अभिवादन करते हुए श्री. समीर गायकवाड

घर आने पर श्री.समीर गायकवाड ने प्रथम श्रीकृष्ण की प्रतिमा को वंदन कर पुष्पहार समर्पित किया। तदुपरांत छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को पुष्पहार समर्पित किया। तत्पश्चात श्री. समीर ने किए संघर्ष के लिए वहां उपस्थित कुछ साधकों ने श्री. समीर को पुष्पहार से सम्मानित किया एवं सनातन के साधक श्री. राजेंद्र जोशी ने इस प्रकरण के हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता श्री. वीरेंद्र इचलकरंजीकर को भी पुष्पहार से स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस अवसर पर कोल्हापुर के हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. सुधाकर सुतार उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment