होली में होनेवाले दुष्प्रकार रोकने हेतु उत्तरप्रदेश में हिन्दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था की ओर से अभियान !

(बाएं से) निवेदन स्वीकारते हुए रामानुज सिंह, श्री. अरविंद गुप्ता तथा श्रीमती तारा यादव

नई देहली : होली में होनेवाले दुष्प्रकार रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था की ओर से देहली एवं नोएडा में अभियान चलाए गए । होली तथा रंगपंचमी के दिन शराब पीकर हंगामा करना, महिलाआें को छेडना तथा कचरे की होली जलाइए तथा रोटियों का दान करें, ऐसे अधार्मिक तथा श्रद्धा पर आघात करनेवाले अभियान नास्तिकतावादियों द्वारा किया जाना इत्यादि अयोग्य कृत्यों के विरोध में यह अभियान चलाया गया ।

इस अभियान के अंतर्गत दक्षिण-पूर्व देहली के जिलाधिकारी बी.एस. जागलान तथा नोएडा के शहर दंडाधिकारी रामानुज सिंह को ऊपरोक्त अनाचार रोकने हेतु निवेदन दिया गया था । उस समय श्री. जागलान ने कहा कि आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं । वर्तमान में सभी लोग अपनी भारतीय संस्कृति भूलते जा रहे हैं । माता-पिता ने उनके बच्चों पर अच्छे संस्कार किए, तभी बच्चे अच्छा आचरण करेंगे और तब ही समाज अच्छा होगा ।

क्षणचित्र

श्री. जागलान ने कहा, मैं यदि गोवा आऊंगा, तो आपके आश्रम में आऊंगा ।

स्रोत : सनातन प्रभात हिन्दी

Leave a Comment