‘वैलेंटाईन डे’ पर होनेवाले अनाचार रोकने के लिए सनातन संस्था व हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जनजागरण !

‘वैलेंटाईन डे’ पर होनेवाले अनाचार रोकने के लिए
सनातन संस्था व हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जनजागरण !

भारतीय युवकों द्वारा १४ फरवरी को ‘वैलेंटाईन डे’ मनाने की पाश्‍चात्यों की अनुचित परंपरा जारी है । इस हेतु एकपक्षीय प्रेमप्रकरण के कारण होनेवाले अनुचित प्रकारों पर प्रतिबंध लगाने हेतु प्रशासन की ओर से विशेष पथक नियुक्त किए जाए, विद्यालय-महाविद्यालयों के परिसर में पुलिस तैनात कर महिला तथा लडकियों से छेडछाड करनेवाले युवकों को बंदी बनाया जाए, शराब पीकर तेज गति से वाहन चलानेवालों पर कार्यवाही हो आदि मांगों के लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा वाराणसी, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश में प्रशासन को निवेदन दिए गए । साथ ही, ‘वैलेंटाईन डे’ के स्थान पर ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ मनानेसंबंधी पत्रकों का वितरण एवं विद्यालय, महाविद्यालयों में जागृति अभियान चलाया गया ।

१. वाराणसी (उत्तरप्रदेश)

यहां के जिलाधिकारी, मंडलायुक्त (वाराणसी मंडल) तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निवेदन दिया गया । इस पर उचित कार्यवाही करने का आश्‍वासन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री. नितिन तिवारी ने दिया है ।

उस समय वाराणसी के बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अरुणकुमार मौर्य, मनीष राय, संजीवन यादव, स्वतंत्र सिंह, त्रिभुुवन प्रजापति, श्री. विनोद पाण्डेय, जयश्री बरनवाल, हेमलता तथा धर्माभिमानी श्री. पवन कुमार, श्री. रमेंद्र पटेल, श्री. मनोज रावल एवं हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती प्राची जुवेकर, श्री. राजन केसरी, श्री. निलय पाठक उपस्थित थे ।

क्षणिका

विषय समझने के उपरांत २ महिला अधिवक्ताएं भी इस उपक्रम में सम्मिलित हुईं । साथ ही, उन्होंने राष्ट्र तथा धर्म संबंधी अन्य उपक्रमों में भी सहभागी होने की तैयारी दर्शाई ।

२. फरीदाबाद (हरियाणा)

अ. यहां के सेक्टर १६ में अग्रसेन चौक में प्रबोधनात्मक अभियान संपन्न हुआ । उस समय पत्रकों का वितरण किया गया । समिति के कार्यकर्ता हाथ में प्रबोधनात्मक फलक लिए थे । उस समय समिति के श्री. सुरेश मुंजाल के साथ अनेक धर्माभिमानी हिन्दू सहभागी हुए ।

आ. यहां के आर.वी.एम. खेडी कला विद्यालय में विद्यार्थियों का ‘वैलेंटाइन डे’ न मनाने के विषय में समिति के श्री. देवेंद्र शर्मा ने प्रबोधन किया । उस समय १५० विद्यार्थी तथा १२ शिक्षक उपस्थित थे । विद्यालय के व्यवस्थापन को इस विषय में निवेदन भी दिया गया ।

इ. यहां के लक्ष्मीनगर मेट्रो स्थानक के निकट प्रबोधनकात्मक पत्रकों का वितरण किया गया । इस अवसर पर बजरंग दल के लक्ष्मीनगर क्षेत्र के अध्यक्ष श्री. दीपक सिंह, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अरविंद गुप्ता, श्री. हरिकिशन शर्मा, श्री. संतोष गुप्ता, श्रीमती राजरानी माहुर, श्रीमती तारा यादव तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

३. उज्जैन (मध्यप्रदेश)

यहां जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालयों में निवेदन दिया गया । साथ ही ‘लोकमान्य तिलक शिक्षा सेवा समिति’ के ४ विद्यालय और एक महाविद्यालय तथा ‘फ्यूचर विजन’ महाविद्यालय में प्रबोधन किया गया । कुल ६ स्थानों पर चलाए गए इस अभियान का १००० से भी अधिक छात्रों ने लाभ लिया । समिति द्वारा श्री. योगेश व्हनमारे, श्री. आनंद जाखोटिया, श्री. गौरव विंचुरकर एवं श्रीमती स्मिता कुलकर्णी ने छात्रों का प्रबोधन किया ।

इस आयोजन हेतु ‘लोकमान्य तिलक शिक्षण सेवा समिति’ के मुख्याधिकारी श्री. गिरीश भालेराव, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविंद गन्धे, उच्च माध्यमिक विद्यालय (सीबीएसई) की प्राचार्या संगीता पाटकर, हाइस्कूल प्राचार्य श्री. सतीशचंद्र शर्मा तथा ‘फ्यूचर विजन’ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनीष झाला आदि का सहयोग प्राप्त हुआ ।

स्रोत : सनातन प्रभात हिन्दी

Leave a Comment