नोएडा (उत्तरप्रदेश) : यहां के सनातन धर्म (श्रीराम) मंदिर, गौतम बुद्ध नगर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्रीरामनवमी निमित्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस अवसर पर ‘श्रीरामनवमी का आध्यात्मिक महत्त्व’ विषय पर राजरानी माहुर ने, ‘रामराज्य अर्थात हिन्दू राष्ट्र की स्थापना की आवश्यकता’ विषय पर कु. कृतिका खत्री ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया ।
यहां श्री हनुमान जयंती निमित्त भाऊराव देवरस विद्यालय में सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम में सनातन संस्था की ओर से ‘हनुमान जयंती के दिन हनुमानतत्त्व का लाभ कैसे ले सकते हैं’, इसकी जानकारी दी गई । साथ ही ग्रंथ-प्रदर्शनी लगाई थी, जिसका लाभ २०० से अधिक श्रद्धालुआें ने उठाया । अलीगढ के भाजपा सांसद श्री. सतीश गौतम तथा केंद्रीयमंत्री श्री. महेश शर्मा के बंधु श्री. नरेश शर्मा ग्रंथ-प्रदर्शनी में आए थे ।
भिलाई नगर (छत्तीसगढ)
यहां के श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-९ में संस्था एवं समिति द्वारा ग्रंथ व फलेक्स-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इसका लाभ ५ सहस्त्र जिज्ञासुओं ने लिया ।
वाराणसी (उत्तरप्रदेश)
समिति द्वारा श्रीरामनवमी निमित्त यहां के गोरक्षनाथ मंदिर से चित्तरंजन पार्क मार्ग तक शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा से पूर्व धर्मध्वज और श्रीराम की प्रतिमा की पूजा की गई । ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना, यही धर्मसंस्थापना है तथा यही रामराज्य की स्थापना है’, यह संदेश इस शोभायात्रा के माध्यम से दिया गया । यात्रा में श्रीरामनवमी के संदर्भ में ५०० प्रबोधनात्मक हस्तपत्रक भी वितरित किए गए ।
शोभायात्रा में हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता कमलेशचंद्र त्रिपाठी, अरुणकुमार मौर्या, सूरज यादव, चमाव से श्री. जयप्रकाश सिंह, इन मान्यवरों के साथ हिन्दू युवा वाहिनी, हिन्दू जागरण मंच, भारत विकास परिषद, विश्व नारी अभ्युदय, साई राज स्पोर्टिंग क्लब – शिवपुर, स्वागतम् काशी फाउंडेशन, हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था आदि संगठन तथा धर्माभिमानी सहभागी हुए ।