कतरास (झारखंड) : यहां के सूर्यनारायण मंदिर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया ! इस हेतु सुबह सूर्यदेवता का पूजन एवं हवन हुआ ! सनातन संस्था द्वारा धर्मशिक्षा की आवश्यकता इस विषय पर मार्गदर्शन रखा गया ! इस समय उपस्थितों को धर्म की वर्तमान स्थिति, पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण के दुष्परिणाम, साधना का महत्त्व, हिन्दू संगठन की आवश्यकता आदि के संदर्भ में मार्गदर्शन किया !
रणरागिनी शाखा की कु. निशाली सिंह ने, आचारधर्म जैसे – तिलक क्यों लगाना चाहिए, हस्तांदोलन न कर नमस्कार करने का शास्त्र आदि के संदर्भ में मार्गदर्शन किया !
मंदिर परिसर में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की फ्लेक्स प्रदर्शनी, ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई । इसका लाभ १५० जिज्ञासुआें ने लिया ।