शोध हेतु आध्यात्मिक दृष्टि से मूल्यवान वस्तुआें का संग्रह एवं चित्रीकरण तीर्थक्षेत्र, संतों के समाधिस्थल, ऐतिहासिक स्थल इ. की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक दृष्टि से वैशिष्ट्यपूर्ण वस्तुआेंका (उदा. पवित्र नदियों का तीर्थ, शालीग्राम, संतों की वस्तुएं), तथा इष्ट व अनिष्ट शक्तियों का दृश्य परिणाम दर्शानेवाले १५,००० से अधिक चित्र, वस्तुएं एवं २७,००० से अधिक सीडी बन सकें, इतने चित्रीकरण (शूटिंग) का शोध हेतु संग्रह किया है ।
सनातन वैदिक हिन्दू धर्म के विविध घटकों
की श्रेष्ठता वैज्ञानिक दृष्टि से सिद्ध करनेवाला शोध
हिन्दू आहार, वेशभूषा, धार्मिक कृत्य, जप, मुद्रा व न्यास इ. के व्यक्ति व वातावरण पर हाेनेवाले अच्छे प्रभावों संबंधी १,००० से अधिक विषयों पर यूनिवर्सल थर्मो स्कैनिंग , पॉलीकाॅण्ट्रास्ट इटंरफेरन्स फोटोग्राफी इ. द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से शाेध किया है ।