सनातन संस्था द्वारा विविध मेलों में ग्रंथ-प्रदर्शनी के माध्यम से धर्मप्रसार

अ. राऊरकेला (ओडिशा)

हिन्दू स्पिरिच्युअल सर्विस फेअर द्वारा १५ से १८ दिसंबर की कालावधि में भुवनेश्‍वर के बरमुंडा मैदान पर अध्यात्म एवं सेवा मेले का आयोजन किया गया ।

इस मेले में सनातन संस्था द्वारा अध्यात्म, राष्ट्र एवं आरोग्य संबंधी ग्रंथ एवं सात्त्विक वस्तुआें की प्रदर्शनी तथा हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा राष्ट्र एवं धर्म संबंधी फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गई थी । मेले की कालावधि में राष्ट्र एवं धर्म संबंधी जानकारी देनेवाली दृश्यश्रव्य-चक्रिका प्रोजेक्टर पर दिखाई गई ।

क्षणिकाएं

१. पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर के श्री. विचित्रानंद मिश्राजी ने यहां प्रोजेक्टर पर लगाई गई सभी दृश्यश्रव्य-चक्रिकाएं (वीसीडी) समय देकर देखीं तथा अन्यों को भी दिखाईं ।

२. रेडिओलॉजिस्ट डॉ. पंडाजी ने ग्रंथों में संकलित विविध विषयों पर चर्चा की ।

आ. जोधपुर (राजस्थान)

जोधपुर में २४ दिसंबर को आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में सनातन संस्था की ओर से आध्यात्मिक ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई । इसका लाभ १५० से २०० जिज्ञासुआें ने लिया ।

स्रोत : पाक्षिक सनातन प्रभात

Leave a Comment