सनातन के रामनाथी आश्रम में ब्रह्मास्त्र याग संपन्न !
रामनाथी (गोवा) : हिन्दू राष्ट्र-स्थापना की सर्व बाधाएं दूर हों, परात्पर गुरु डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी को उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्राप्त हो, तथा आनेवाले आपातकाल में सभी साधकों की रक्षा हो, इस हेतु भृगुसंहिता के माध्यम से श्रीभृगु महर्षि द्वारा किए गए मार्गदर्शन के अनुसार ९.१.२०१७ को रामनाथी के सनातन आश्रम में ब्रह्मास्त्रयाग आरंभ हुआ । इससे पूर्व श्रीभृगु महर्षि की आज्ञा से १५ दिन सनातन आश्रम में ब्रह्मास्त्रमंत्र का सवा लाख जप किया गया । यज्ञ के समय इस जप का दशांश अर्थात साढे १२ हजार जप कर हवन किया गया ।
याग का आरंभ शंखनाद से किया गया, तथा गणपतिपूजन, पुण्याहवाचन और मुख्य देवता श्री बगलाम्बिकादेवी का पूजन किया गया । उसके पश्चात अग्निस्थापना और नवग्रहपूजन किया गया । इस याग का पौरोहित्य सनातन साधक-पुरोहित पाठशाला के पुरोहित कर रहे थे । इस याग के निमित्त १०, ११ और १२ जनवरी को ब्रह्मास्त्रमंत्र के साथ हवन किया गया । १२ जनवरी को ब्रह्मास्त्रयाग की पूर्णाहूति संपन्न हुई ।