प्रयाग (उत्तरप्रदेश) : प्रयाग में माघमेला के अवसर पर सनातन संस्था द्वारा राष्ट्ररक्षा और धर्मजागृति हेतु प्रदर्शनी लगाई गई तथा धर्मशिक्षा देनेवाली फलक-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
इस प्रदर्शनी में गंगारक्षा, गोरक्षा के साथ आचारधर्म, देवतापूजन, इन विषयों पर जानकारी देनेवाले फ्लेक्स फलक तथा हिन्दू संस्कृति पर हो रहे आघातों के विषय में जानकारी देनेवाले फ्लेक्स फलक लगाए गए । इसी के साथ सनातन के ग्रंथ एवं पूजासामग्री तथा सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई । पिछले वर्ष जिन्होंने सात्त्विक उत्पाद लिए थे, वे इस वर्ष स्वयं ही उसका महत्त्व और जानकारी अन्य जिज्ञासुआें को बता रहे थे ।
अभिमत
१. श्री. त्रिलोचनप्रसाद मिश्रा, प्रयाग
सनातन के उत्पाद सात्त्विक हैं । इसके विषय में समाज में प्रबोधन करूंगा । इससे मेरी धर्मप्रसार की सेवा होगी ।
२. श्री. पी.के. द्विवेदी, प्रयाग
सनातन के जो ग्रंथ हैं, उनके समकक्ष (Parallel) कोई भी ग्रंथ आज तक तैयार नहीं हुए ।