सनातन के धार्मिक एवं सामाजिक कार्य के विविध पक्षों को दर्शानेवाले क्षण !
Share this on :
प.पू. भक्तराज महाराजजी को फलक दिखाते परात्पर गुरु डॉ. आठवले (वर्ष १९९३)समाजकार्य के एक अंग के रुप में गोवा में मादक पदार्थ विरोधी आंदोलन में सहभागी हुए साधक (वर्ष २०००)कश्मीर सीमा पर सैनिकों के लिए तनावमुक्ति हेतु साधना विषय पर प्रवचन (वर्ष २००२)सनातन अन्याय निवारण समिति की ओर से पत्रकारों को संबोधित करते कार्यकर्ताकुंभपर्व के समय जिज्ञासुआें में धर्मप्रसार करते हुए संस्था के साधकसनातन साधक-पुरोहित पाठशाला के उद्घाटन के समय परात्पर गुरु डॉ. आठवले एवं सनातन के संत पू. नारायण (तात्या) निकम (वर्ष २००८)