फरीदाबाद में सनातन संस्था की ओर से आदर्श एवं सुसंस्कारित पीढी के निर्माण हेतु बालसंस्कार वर्ग आयोजित !

फरीदाबाद (हरियाणा ) : दिनांक 5.1.2025 को फरीदाबाद के सेक्टर 29 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में सनातन संस्था की ओर से बालक, अभिभावक परिचय समारोह संपन्न हुआ ।

इस समारोह में उन बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुति दी, जिन्होंने सनातन संस्था द्वारा संचालित बालसंस्कार वर्ग में भाग लिया था । बच्चों ने श्लोक, बोधप्रद कहानियां और आध्यात्मिक खेल, जो उन्हें सिखाए गए थे, पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रस्तुत किए । बच्चों के अभिभावकों ने बाल संस्कार वर्ग में बच्चों को भेजने से उनमें आए सकारात्मक बदलावों का अनुभव साझा किया। अभिभावकों ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि बच्चों को बहुत अच्छे संस्कार मिल रहे हैं ।

इस समारोह में सद्गुरु डॉक्टर चारुदत्त पिंगलेजी ने उपस्थित अभिभावक और बालकों के लिए ऑनलाइन मार्गदर्शन किया और उन्होंने बताया कि आज के काल में तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए साधना की आवश्यकता है यदि अभिभावक साधना करेंगे तो बच्चे भी उनका अनुसरण करके साधनारत रहेंगे ।

सनातन संस्था के कार्य के विषय में और आज के काल में बाल संस्कार वर्ग का महत्व क्या है इस विषय में सनातन संस्था की ओर से श्रीमती सरोज गुप्ता जी ने जानकारी दी ।

बालकों को संस्कारक्षम बनाने में अभिभावकों की भूमिका कैसी होनी चाहिए इस पर सनातन संस्था की ओर से श्रीमती तृप्ति जोशी जी ने जानकारी दी ।

इस समारोह का लाभ 26 अभिभावक एवं बच्चों ने लिया ।

क्षणिकाएं –

1. मंदिर के ट्रस्टी श्री श्याम सुंदर बागला जी इस समारोह में उपस्थित थे । उनको यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा इस कार्यक्रम हेतु उन्होंने पूरा सहयोग किया और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम मंदिर में रख सकते हैं ऐसा उन्होंने बताया ।

2. एक बालक की दादी जी ने बताया कि उनका इस समारोह में आने का मन नहीं था लेकिन जब वह इस समारोह में आई तो उन्होंने बताया कि ‘इस समारोह में आकर बहुत अच्छा लगा यदि मैं इस समारोह में नहीं आती तो मैं इतने अच्छे कार्यक्रम से वंचित रह जाती ।’

सभी अभिभावक एवं बालकों का सहभाग उत्साहवर्धक था ।

Leave a Comment