हरियाणा में ऋषि वर्ल्ड स्कूल के विज्ञार्थियों का नैतिक मूल्यों के विषय पर सनातन संस्था द्वारा मार्गदर्शन

छोटी छोटी कृतियां करके आदर्श बालक कैसे बन सकते है, दिवाली प्रदूषण मुक्त कैसे मनानी चाहिए इस विषय में सनातन संस्था की श्रीमती तृप्ति जोशी द्वारा मार्गदर्शन

16 अक्टूबर, धारूहेडा (जनपद रेवाडी), हरियाणा : ऋषि वर्ल्ड स्कूल के विज्ञार्थियों का नैतिक मूल्यों के विषय पर मार्गदर्शन किया गया । यह मार्गदर्शन सनातन संस्था की ओर से श्रीमती तृप्ति जोशी ने लिया ।

कक्षा 1 से 5 तक के 260 बच्चों ने लाभ लिया

आदर्श बालक कैसे बनना है उसके लिए कौनसी कृति करनी है , राष्ट्रध्वज का सम्मान कैसे करना है , दिवाली कैसे मनानी है, जन्मदिन हिंदू संस्कृति के अनुसार कैसे मनाना चाहिए, मम्मी-डैडी न बोलकर मां-पिताजी बोलना चाहिए इन सभी विषयों पर जानकारी दी गई ।

पाठशाला की प्रधानाचार्य श्रीमती बबिता शर्मा जी ने बहुत अच्छा सहयोग किया । प्रधानाचार्य जी ने कहा कि, दिवाली के बाद आप फिर से आकर बडे बच्चों को भी इस प्रकार की जानकारी दीजिए ।

प्रवचन के बाद बच्चों ने जिज्ञासा से प्रश्न भी पूछे :

एक बच्चे ने पूछा मम्मी न बोलकर मम्मा बोले तो चलेगा क्या ?

होलिका दहन करने के पिछे का क्या शास्त्र है ?

एक बच्ची ने पूछा कि क्या भगवान होते हैं, और उन्हें हम बुलाते हैं तो वो आते हैं क्या ?

क्षणिकाएं :

जब मार्गदर्शन के अंत में बच्चों को आंखे बंद करके, उन्हें जो भी भगवान अच्छे लगते है उनका रूप आंखों के सामने लाकर कृतज्ञता और प्रार्थना करने को बताया । वो समाप्त होने पर भी बच्चे आखे बंद करके बैठे थे ।

Leave a Comment