गुरुग्राम में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में सनातन संस्था की ग्रन्थ प्रदर्शनी !

‘गणपति उत्सव’ पर सनातन संस्था द्वारा लगाई गई अध्यात्मविषयक ग्रंथ प्रदर्शनियों का श्रद्धालुओं ने लिया लाभ !

‘गणपति उत्सव’ पर श्री गणेश का तत्त्व अन्य समय की तुलना में सहस्त्र गुना अधिक कार्यरत होता है । इस दिन भगवान गणेश की उपासना जितनी अधिक करते हैं, उपासक को आध्यात्मिक स्तर पर उतना अधिक लाभ होता है । इस उद्देश्य से श्री गणेश की उपासना सहित विभिन्न आध्यात्मिक विषयों पर श्रद्धालुओं को शास्त्रीय जानकारी मिलने की दृष्टि से श्री गणेश उत्सव पर गुरुग्राम स्थित सेक्टर 27 के हूडा कम्यूनिटि सेंटर में सनातन संस्था के साधकों द्वारा दो दिनों का 7 सितंबर को शाम 5 से 9 बजे तक व 8 सितंबर को दोपहर 11.30 से 9 बजे रात्रि तक ग्रंथ प्रदर्शनी लगाई गई । इसका लाभ लगभग 1300 लोगों ने लिया । श्रद्धालुओं ने सनातन संस्था की ग्रंथ प्रदर्शनी कक्षों का अवलोकन कर भगवान श्री गणेश तथा अन्य विभिन्न आध्यात्मिक विषयों पर धर्मशास्त्रीय जानकारी प्राप्त की तथा आध्यात्मिक स्तर पर गणेशोत्सव का लाभ उठाया।

Leave a Comment