नोएडा के महिला उद्यमी संगठन एवं वूमेंस क्लब की ओर से नोएडा के सेक्टर 14, क्लब हाउस में तनाव मुक्ति पर सनातन संस्था द्वारा प्रवचन का आयोजन !
सेक्टर 14, नोएडा के क्लब हाउस में क्लब लोगों के लिए तनाव मुक्ति पर प्रवचन का आयोजन किया गया । इसमें सनातन संस्था की दिल्ली प्रवक्ता, कृतिका खत्री ने बताया, आज की जीवन शैली के कारण छोटे बच्चों से लेकर बडों तक सभी तनाव में रहते हैं । इसके विविध कारण हैं । तनाव मुक्त रहने के लिए हमारे आचरण में हमे किस प्रकार बदलाव करना चाहिए, अन्यों के दोषों की ओर ध्यान देने की अपेक्षा स्वयं का निरीक्षण करना चाहिए । प्रतिदिन हमें कुछ समय आत्मनिरीक्षण कर, स्वयं में दोष कम हो इसलिए प्रयास करने चाहिए । अपनी चूक के लिए मन से क्षमा मांगने से, मन का तनाव कम होता है; साथ ही मन से दूसरों को क्षमा भी करना चाहिए ।
अपनी कृति योग्य हो और मन में सकारात्मक विचार रहें तो जीवन कैसे आनंदमय बनता है, इस विषय में विस्तार से जानकारी दी ।
श्रीमती रेखा गुप्ता एवं उपस्थित अन्य महिलाओं ने अपनी शंकाएं पूछीं । उपस्थित एक महिला ने अन्य संगठन एवं क्लब हाउस में इसी प्रकार का प्रवचन आयोजन करने की इच्छा भी व्यक्त की । उपस्थितों ने नियमित रूप से आत्मनिरीक्षण करने एवं तनाव दूर करने हेतु कुछ समय स्वयं के उत्थान के लिए देने का निर्धार किया । इसका लाभ 45 से अधिक लोगों ने लिया ।
– कु. कृतिका खत्री, प्रवक्ता, सनातन संस्था, दिल्ली