पिछले अनेक वर्षोसे सनातन संस्था धर्मशास्त्र के अनुसार मिट्टी की मूर्तियां स्थापित करने के लिए कह रही है ।
- प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र माेदी द्वारा गणेश उत्सव एवं नवरात्रि पर मिट्टी के श्रीगणेश एवं श्रीदुर्गादेवी की मूर्तियाें का प्रयोग करने का आवाहन करने के लिए अभिनंदन !
- इससे पर्यावरण की रक्षा हाेगी एवं सभी भक्ताें काे अध्यात्मिक स्तर पर लाभ हाेगा !
नई दिल्ली : रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोकमान्य तिलक जी ने सार्वजनिक गणेशोत्सव के धार्मिक अवसर को राष्ट्र जागरण का पर्व बनाया। लोकमान्य तिलक जी ने हमें स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है ये प्रेरक मंत्र दिया, लेकिन हम आजाद हिन्दुस्तान में हैं। गणेश उत्सव की बात जब होती है तो लोकमान्य तिलक जी की याद आना स्वाभाविक है। सुराज हमारी प्राथमिकता हो, इस मन्त्र को लेकर हम सार्वजनिक गणेश उत्सव से सन्देश दे सकते हैं।
गणेश उत्सव में हमें पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेने की जरूरत है। पर्वों पर मिट्टी के श्रीगणेश एवं श्रीदुर्गादेवी की मूर्तियाें का प्रयोग करें। प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों से पर्यावरण को नुकसान होता है। क्यों न हम मिट्टी का उपयोग करके श्रीगणेशजी, श्रीदुर्गादेवी की मूर्तियां बनाकर हम उस पुरानी परंपरा पर वापस आएं।