अनुक्रमणिका
१. जिस साधक की दृष्टि उतारनी है, वे यह प्रार्थना और नामजप करें !
१ अ. दृष्टि उतारने से पूर्व की जानेवाली प्रार्थना
‘हे भगवन, आप हमसे ईश्वरीय राज्य की स्थापना करवा रहे हैं । यह कार्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण होने हेतु मुझे एवं सभी साधकों को व्याधिमुक्त कर हमें अच्छा स्वास्थ्य एवं जीवन दें, ऐसी आपके चरणों में प्रार्थना है !’
१ आ. दृष्टि उतारते समय कौनसा नामजप करें ?
दृष्टि उतारते समय किया जानेवाला नामजप : श्री विष्णवे नम:
२. जो साधक दृष्टि उतारनेवाला है, वह इस प्रकार प्रार्थना एवं नामजप करे !
२ अ. उतारने से पूर्व की जानेवाली प्रार्थना
‘हे ईश्वर, इस साधक की दृष्टि मैं भावपूर्ण, परिपूर्ण एवं शरणागतभाव से उतार पाऊं । यह दृष्टि उतारकर मैं ईश्वरीय राज्य की स्थापना के कार्य में अपना छोटा-सा योगदान दे पाऊं । दृष्टि उतारते समय आप मेरी रक्षा करें, ऐसी आपके श्रीचरणों में प्रार्थना है !’
२ आ. दृष्टि उतारते समय कौनसा नामजप करें ?
दृष्टि उतारते समय किया जानेवाला नामजप : श्री विष्णवे नम: