दिनांक 25 फरवरी से 5 मार्च 2023 के बीच प्रगति मैदान, दिल्ली में हो रहे विश्व पुस्तक मेले में सनातन संस्था द्वारा आध्यात्मिक ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई है ।
हिन्दी स्टॉल : हॉल क्र. 2, स्टॉल क्र. 169/170
इंग्लिश स्टॉल : हॉल क्र. 4, फर्स्ट फ्लोर, स्टॉल क्र.113
सनातन के ग्रंथ धर्म आचरण एवं साधना का उपदेश देते हैं । ‘धर्म’ राष्ट्र की नींव है । इस हेतु राष्ट्र जागृति एवं धर्मरक्षा संबंधी ग्रंथ भी हैं । सनातन के ग्रंथ की प्रमुख विशेषताएं हैं, कि अध्यात्म संबंधी प्रत्येक कृत्य के विषय में ‘क्यों’ और ‘कैसे’ के शास्त्रोक्त उत्तर इन ग्रंथों में उपलब्ध हैं । इनमें वैज्ञानिक परिभाषा में वैज्ञानिक उपकरणों के परीक्षणों का समावेश किया गया है। बुद्धि से परे का अध्यात्म सिखाने वाले शिक्षण परीक्षण भी इन ग्रंथों में अंतर्भूत किए गए हैं । इस कारण ये परिपूर्ण अध्यात्म सिखाने वाली ग्रंथमालिका है ।
इस ग्रंथ प्रदर्शनी में विश्व भर के अनेक देशों के द्वारा उनकी भाषाओं के स्टाल्स इस पुस्तक मेले में लगे है ।
पूज्य संत श्री संजीव कुमार व पूज्य श्रीमती माला कुमार जी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस ग्रंथ प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।
#NDWBF 2023
Books on #Dharma #Children #Spirituality #Nation #Healing@SanatanSanstha
Welcomes u all to #WorldBookFair2023 from 25th dev to 5th marchHall no. 2,stall #169-170
Hall no. 4,1st floor, stall #113
Pragati maidan, #NewDelhiWorldBookFair @AbhayVartak @1chetanrajhans pic.twitter.com/gQVy36RlQs— Kritika Khatri (@kk_jpr) February 25, 2023
शदानी आश्रम के पूज्य युधिष्ठिर लाल महाराज जी की सनातन संस्था की ग्रंथ प्रदर्शनी पर भेंट