अनुक्रमणिका
१. तेलीय पदार्थ गिरने पर
‘फर्श पर तैलीय पदार्थ गिरा हो, तो सर्वप्रथम सूखे कपडे से उसे पोछ लें । इससे फर्श पर पडा हुआ तेल अथवा घी अन्यत्र फैलेगा नहीं । तदुपरांत छोटे से बर्तन में पानी लेकर उसमें ‘डिटर्जंट पाउडर’ मिलाएं । इस पानी को उबालें । तदुपरांत उसमें कपडा भिगोने डालें । फिर इस पानी को उबालें । तदुपरांत उसमें कपडा भिगोकर-भिगोकर उससे फर्श पोछें । कपडे से तेल अथवा घी सहजता से निकल जाएगा । तदुपरांत स्वच्छ पानी से पुन: एक बार फर्श पोछ लें । फर्श पहले की भांति स्वच्छ एवं चमकने लगेगी ।
२. चाय के दाग पर उपाय
एक बर्तन में पानी लें । उसमें थोडा नमक डालें एवं उस पानी से फर्श पोछें । दाग निकल जाएंगे एवं फर्श भी स्वच्छ हो जाएगी ।
२ अ. चाय के दाग सूख गए हों तो क्या करें ?
रसोईघर की फर्श पर अनेक दाग पडते हैं । सब्जियां काटते समय सब्जी का रस फर्श पर गिरता है तो दाग पड जाते हैं । वे पानी से पोछने पर भी नहीं निकलते हैं । ऐसे समय पर जिस भाग पर दाग है, उस पर थोडा-सा स्पिरीट डालें और रुई के फोहे से पोछें । दाग जाने पर उतना ही भाग पुन: पानी से पोछ लें ।
३. पेन में भरते समय स्याही के गिरने पर
पेन में स्याही भरते समय, उसके फर्श पर गिरने पर उसे पहले पानी से पोछ लें । फिर भी दाग रह जाए, तो थोडा-सा कच्चा दूध उस पर डाल दें और उस भाग को ब्रश से घिसें । तदुपरांत पुन: पानी से धो लें । स्याही का दाग निकल चुका होगा ।
४. रंग के दाग ऐसे निकालें !
हम घर की पुताई-रंगाई करते हैं । रंग से घर की शोभा बढती है । रंगाई करनेवाले भले ही कितना भी ध्यान रखें, तब भी रंग के छोटे-छोटे ठिपके कहीं न कहीं फर्श पर पड ही जाते हैं । रंगपंचमी के दिन तो एक-दूसरे पर रंग डालते समय रंगों के दाग फर्श पर पडते ही हैं । तब जो उपाय स्याही के दाग निकालते समय करने हैं, वही उपाय रंग निकालने के लिए भी करें ।
४ अ. रीठे का उपयोग करें !
फर्श पर (टाईल्सपर) दाग पडने से उसे स्वच्छ करने का सरल उपाय है रीठे का उपयोग करना । चांदी के आभूषणों को स्वच्छ करने के लिए रीठे के पानी का उपयोग करते हैं । फर्श स्वच्छ करने के लिए यह पानी उपयोगी होता है । रीठे का पावडर पानी में डालकर पानी उबालें, उस पानी से फर्श पोछें । फर्श स्वच्छ भी होगी और चमकने भी लगेगी ।
५. फर्श पर काई जमने से फिसलन हो जाने पर
पानी अथवा पानी का अंश अधिक रहने से फर्श पर काई जम जाती है । ऐसी फर्श पर पैर पडने से फिसल कर गिरने की संभावना होती है । ऐसे में फिसलन के स्थान पर बेसन छिडक दें और कुछ घंटों के उपरांत उसे कपडे धोनेवाले ब्रश से घिसें । फर्श की फिसलन दूर होगी और वह स्वच्छ हो जाएगी ।’