रामनाथी (फोंडा), १२ जून (संवाददाता) – ‘जयतु जयतु हिन्दू राष्ट्रम्’, ‘हर हर महादेव’ के जयघोष में यहां के श्री रामनाथ देवस्थान, फोंडा, गोवा में दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का भावपूर्ण और उत्सापूर्ण वातावरण मे आरंभ हुआ । यह अधिवेशन १८ जूनतक चलनेवाला है तथा इस अधिवेशन में विभिन्न राज्यों से आए ४५० प्रतिनिधि उपस्थित हैं । अधिवेशन का आरंभ सनातन पुरोहित पाठशाला के श्री. अमर जोशी द्वारा किए गए शंखनाद से किया गया । उसके उपरांत सनातन पुरोहित पाठशाला के सर्वश्री अमर जोशी एवं ईशान जोशी ने वेदमंत्रों का पाठ किया । तदुपरांत हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई समन्वयक श्री. बलवंत पाठक ने श्री. अमर जोशी एवं श्री. ईशान जोशी को सम्मानित किया । इस अवसर पर ‘भारत सेवाश्रम संघ’के स्वामी संयुक्तानंदजी महाराज ने दीपप्रज्वलन किया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद़्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी, हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस’के संरक्षक तथा सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता पू. हरि शंकर जैनजी एवं इंटरनैशनल वेदांत सोसाइटी’के स्वामी निर्गुणानंदगिरी महाराज उपस्थित थे ।
सनातन संस्था > Latest Articles > सनातन वार्ता > हिन्दू अधिवेशन > दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का उत्साहपूर्ण और भावपूर्ण वातावरण में आरंभ !
दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का उत्साहपूर्ण और भावपूर्ण वातावरण में आरंभ !
Share this on :
Share this on :
संबंधित लेख
- हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं को पू. परमात्माजी महाराज जी का आशीर्वाद !
- ९ राज्यों के ३६ जिलों में आयोजित ‘हिन्दू राष्ट्र अधिवेशनों’ में २ सहस्र से अधिक...
- आपातकाल में हिन्दू समाज के सर्व घटकों को एकत्र आकर हिन्दुओं की रक्षा के लिए...
- हिंदुत्वनिष्ठों को झूठे आरोपों में अकारण फंसानेवालों का, दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में...
- दशम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ के निमित्त परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी का संदेश
- वह दिन दूर नहीं है जब हिन्दू एकत्रित आकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे...