क्षात्र एवं ब्राह्म तेज की हुंकार देनेवाली सातारा की भव्य ‘हिन्दू एकता फेरी’ !

फेरी में धर्मध्वज का पूजन करते हुए पुरोहित

सातारा – सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी सनातन धर्म का प्रसार एवं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के ध्येय की दिशा में कार्यरत अवतारी पुरुष हैं । उनके ८० वें जन्मोत्सव के निमित्त सातारा में २४ मई को भव्य ‘हिन्दू एकता फेरी’ निकाली गई । फेरी का शुभारंभ शंखनाद से हुआ । फेरी निर्विघ्नरूप से संपन्न होने के लिए भगवान श्रीकृष्ण एवं सातारा शहर के ग्रामदेवता श्री ढोल्या गणपति के श्रीचरणों में प्रार्थना की गई ।

वेदशास्त्रसंपन्न आहिताग्नी पू. गोविंदशास्त्री जोशी के शुभहस्तों धर्मध्वज का पूजन कर श्रीफल अर्पण कर फेरी मार्गस्थ हुई । ६४ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त श्रीमती माधुरी प्रकाश दीक्षित ने परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के पालकी में रखे छायाचित्र का पूजन किया, जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज एवं श्री भवानीमाता की पालकी का पूजन उपस्थित मान्यवरों के हस्तों किया गया । श्री शाहू कला मंदिर से प्रारंभ हुई फेरी पंचपाळी हौद दुर्गामाता मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई ।

 

पालकी का भावपूर्ण पूजन करनेवाले धर्मप्रेमी !

छत्रपति शिवाजी महाराजजी की पालकी पर पुष्पवृष्टि करते हुए

 

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी की पालकी में स्थित उनके छायाचित्र का पूजन करती हुई सनातन की साधिका

ज्योति ज्वेलर्स के मालिक श्री. धनंजय पारखी, गणेश ज्वेलर्स के मालिक श्री. अमित शिंदे, वर्धमान ज्वेलर्स के श्री. सुरेश बोहरा, पंडित ज्वेलर्स के सर्व पंडित कुटुंबीय, संचित ज्वेलर्स के श्री. तानाजी वाघमोडे, घोडके सराफ के मालिक एवं सराफ असोसिएशन के किशोर घोडके (धनी), श्री शनिमंदिर के पुजारी किरण गुरव, राजोपाध्ये कुटुंबीय एवं अन्य कुटुंबीय, रमाकांत बुक सेलर्स के मालिक श्री. सचिन पिंपळे, सातारा प्लायवुड सेंटर के मालिक श्री. लोया बंधु, धर्मप्रेमी श्री. जितेंद्र लंगडे ने धर्मध्वज एवं पालकी का उत्स्फूर्तता से भावपूर्ण पूजन किया ।

देवी चौक में भूतपूर्व नगरसेवक जयवंत भोसले के भाई प्रा. अरुण भोसले ने पटाखे जलाकर फेरी का स्वागत करते हुए धर्मध्वज एवं पालकियाें का पूजन किया ।

पंचमुखी गणपति मंदिर के सामने होटल चंद्रविलास के मालिक श्री. वसंत जोशी ने धर्मध्वज का पूजन कर, चैतन्यमय फेरी पर पुष्पवृष्टि की ।

फेरी की प्रतिमाओं का पूजन होने के पश्चात पुष्पवृष्टि करते हुए संत एवं साधक

 

सहभागी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, संप्रदाय एवं उपस्थित प्रमुख मान्यवर

धर्मध्वज लेकर मार्गक्रमण करती हुई फेरी

सातारा के उमाशंकर अद्वैत वेदांत विद्यापीठ के प्रधान अध्यापक तथा संचालक वेदशास्त्रसंपन्न आहिताग्नी गोविंद सोमेश्वरशास्त्री जोशी, पू. विजय महाराज, वारकरी संप्रदाय के ह.भ.प. कृष्णराव क्षीरसागर महाराज, कोंढवे के इस्कॉन के आचार्य बिपीन बिहारी दास प्रभु, अखिल भारत हिन्दू महासभा के महाराष्ट्र प्रदेश प्रमुख कार्यवाह अधिवक्ता दत्ताजी सणस, कार्यकारिणी सदस्य श्री. उमेश गांधी, जिलाध्यक्ष श्री. धनराज जगताप, विश्व हिन्दू परिषद के सातारा शहरमंत्री श्री. जितेंद्र वाडेकर, बजरंग दल के श्री. मुकुंदराव पंडित, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के सर्वश्री ओंकार डोंगरे, चंदन जाधव, योग वेदांत सेवा समिति के श्री. दीपक पाटील, धर्मप्रेमी सर्वश्री रमेश हलगेकर, गोडसे, भाजप के नगरसेवक श्री. विजयकुमार काटवटे, हिन्दू एकता आंदोलन के जिलाध्यक्ष श्री. विक्रम पावसकर, कराड स्थित गोरक्षा के श्री. सुनील पावसकर, कराड स्थित शिवसेना के कराड दक्षिण विभाग के उप तालुकाप्रमुख श्री. काकासाहेब जाधव.

 

सम्मिलित पथक

फेरी में गोलाकर में नृत्य करती महिलाएं

क्षात्रतेज कराटे वर्ग के संचालक श्री. प्रताप गुजले के कराटे पथक, लाठी चलानेवाला पथक, दंडपट्टा पथक, नानचाकू पथक, दिव्यनगरी, शाहूपुरी का शिवमुद्रा शस्त्र पथक, श्रीमती पुष्पा सकुंडे एवं सहकारी का प्रथमोपचार पथक, पाटण तालुका का ढोरोशी गांव के धर्मप्रेमी युवकों का लाठी चलानेवाला पथक, अतित, नागठाणे का शिवशंभो दंडपट्टा पथक, नारायणी पथक, ऐतिहासिक वेशभूषा कर, फेरी में सम्मिलित बालसाधकों का पथक, रणरागिनी पथक

क्षणिकाएं

फेरी के बालसाधकों का पथक

१. फेरी में सम्मिलित धर्मप्रेमी श्री. रमेश हलगेकर एवं विश्व हिन्दू परिषद के शहरमंत्री श्री. जितेंद्र वाडेकर उत्स्फूर्तता से स्वयंसेवक के रूप में यातायात नियंत्रण करने की सेवा में सम्मिलित हुए ।

२. धर्मध्वज का पूजन करनेवाले धर्मप्रेमी स्वयंप्रेरणा से दुकान से बाहर निकलकर फेरी में सम्मिलित हुए और कुछ समय फेरी के साथ चले ।

३. शाहूपुरी के शिवमुद्रा शस्त्र एवं अतित, नागठाणे के शिवशंभो दंडपट्टा पथक ने दांडपट्टा एवं आग के गोलों का चित्त दहलानेवाले प्रात्यक्षिक दिखाकर वातावरण को शिवमय बना दिया ।

फेरी के समापन पर मार्गदर्शन करते हुए श्री. हेमंत सोनवणे

४. शेळकेवाडी के श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के धारकरी श्री. अमोल सकपाळ ने छत्रपति शिवाजी महाराजजी की वेशभूषा की थी ।

५. सातारा शहर के नारायणी पथक ने फेरी में उत्स्फूर्तता से शिवतांडव स्तोत्र कहा ।

६. फेरी राजवाडा के गोलबाग परिसर में आने पर सनातन संस्था की ओर से श्रीमंत छत्रपति (ज्येष्ठ) प्रतापसिंह महाराजजी की पूर्णाकृति प्रतिमा को मान्यवरों के हस्तों पुष्पहार अर्पण किया गया ।

७. फेरी में धर्मप्रेमी युवतियां नौ गज की साडी परिधान कर, पथक में सम्मिलित हुईं ।

आग के गोलों के चित्त में सनसनी फैलानेवाला प्रात्यक्षिक दिखाता हुआ शाहूपुरी का शिवमुद्रा शस्त्र पथक

 

कराटे के प्रकार प्रस्तुत करते हुए श्री. प्रताप गुजले का क्षात्रतेज कराटे पथक

 

दंडपट्टे के प्रात्यक्षिक प्रस्तुत करता हुआ अतित, नागठाणे का शिवशंभो दंडपट्टा पथक

सहयोग

मंगलमूर्ति रुग्णालय व्यवस्थापन द्वारा फेरी के लिए पानी की बोतलें और गोलियां उपलब्ध करवाईं । भगवती ज्वेलर्स के मालिक श्री. जितेंद्रसिंह राठोड ने पानी की बोतलें दीं । दिल्या. शालगर हार्डवेअर के श्री. नाना शालगर ने गोलियां दीं । पंचपाळी हौद दुर्गामाता मंदिर ने मंदिर उपलब्ध करवाया । गडकर आळी के श्री महालक्ष्मी मंदिर व्यवस्थापन ने फेरी के लिए पालकी, २ आब्दागिरी एवं छत्रचामर उपलब्ध करवाए । सदरबाजार के ‘भारतमाता मित्र मंडल’ने एवं करंजे पेठ के ह.भ.प. देवरुखकर महाराज ने फेरी के लिए पालकियां उपलब्ध करवाईं ।

Leave a Comment