भगवान श्रीगणेश की सांगली में ‘हिन्दू एकता फेरी’ के निमित्त डेढ सहस्र हिन्दुओं की एकता की हुंकार !

सांगली – श्रीगणेश की सांगली में ‘जय श्रीराम’, ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम’, ‘हिन्दू धर्म की जय’, इन नारों के साथ मार्गक्रमण करती अत्यंत अनुशासित एवं हिन्दू एकता की हुंकार देनेवाली हिन्दू एकता फेरी ने सांगलीवासियों का मन जीत लिया । २५ मई को हुई इस फेरी में विविध संप्रदाय, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, हिन्दुत्वनिष्ठ इत्यादि कुल मिलाकर डेढ सहस्र से भी अधिक हिन्दू सम्मिलित हुए थे । झूलेलाल चौक से प्रारंभ हुई फेरी का समापन मारुति चौक पर हुआ ।

श्रीगणेशजी की पालकी की विद्युत रोशनाई अत्यंत विशेषपूर्ण थी कि इससे रात्रि के अंधकार में भी श्रीगणेश के दर्शन सभी को हुए ।

समापन के समय समर्थभक्त श्री. माधवराव गाडगीळ, सनातन संस्था के श्री. राजाराम रेपाळ एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष देसाई ने मनोगत व्यक्त किया । धर्मप्रेमी श्री. गणेश बुचडे के हाथों झूलेलाल चौक पर धर्मध्वज पूजन से फेरी का प्रारंभ हुआ । रामनाथी (गोवा) में परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी जिस चैतन्यमय रथ में विराजमान हुए थे, वह भी इस फेरी में था । इस रथ का पूजन सनातन संस्था के आध्यात्मिक स्तर ६७ प्रतिशत साधिका श्रीमती शोभा शेट्टी एवं ६७ आध्यात्मिक स्तर प्राप्त श्री. चंद्रशेखर पट्टणशेट्टी ने किया । श्री गणेश की पालकी का पूजन श्रीमती निर्मला नावंधर के हस्तों हुआ ।

फेरी में मृदंग-मंजीरे लेकर भजन गानेवाले भजनी पथक ने सभी को भजनानंद में सराबोर कर दिया

उपस्थित संत – पू. राजाराम नरुटे, पू. दीपक (नाना) केळकर, पू. ईश्वरबुवा रामदासी, पू. मौनीबाबा, मिरज के समर्थभक्त चंद्रशेखर कोडोलीकर

उपस्थित मान्यवर – भूतपूर्व विधायक श्री. नितीन शिंदे, भूतपूर्व नगरसेविका श्रीमती अनुराधा मोडक, तासगाव के शिवसेना के शहरप्रमुख श्री. संजय चव्हाण, सांगली जिला कामगार सेना के जिलाउपाध्यक्ष श्री. सचिन चव्हाण, शिवसेनाप्रणित शिवसामर्थ्य सेना के सांगली जिला उपाध्यक्ष श्री. पुरण मलमे, मिरज के शिवसेना व्यापारी सेना के श्री. पंडितराव (तात्या) कराडे, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के सर्वश्री सचिन पवार, हरिदास कालिदास, श्रीकृष्ण माळी, मिरज के श्री. सचिन भोसले, पत्रकार श्री. सूर्यकांत कुकडे सहित अन्य

 

यह फेरी एक धर्मकार्य ही है ! – माधवराव गाडगीळ, मिरज

फेरी के प्रारंभ में नारे देते हुए सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठ

 

समापन के समय मनोगत व्यक्त करते हुए समर्थभक्त श्री. माधवराव गाडगीळ

 

फेरी में क्रांतिकारी एवं राष्ट्र्रपुरुषों के वेश में सम्मिलित बालसाधक

समापन के समय श्री. माधवराव गाडगीळ बोले, ‘‘सर्व संप्रदाय-संगठनों को एकत्र कर हिन्दू एकता के दर्शन इस फेरी के माध्यम से हुए । यह फेरी एक धर्मकार्य ही है । घर-घर ‘संस्कार’ पहुंचाने का जो कार्य सनातन संस्था कर रही है, वह अत्यंत आवश्यक है । सनातन संस्था द्वारा विविध ग्रंथ प्रकाशित किए गए हैं, जो घर-घर पहुंचने चाहिए । इस कार्य में हम सभी सम्मिलित होंगे !’’

 

फेरी का स्वागत

फेरी में सूप एवं घागर खेलनेवाली साधिका

 

फेरी में सूप एवं घागर खेलनेवाली साधिका

 

फेरी में सम्मिलित ढोलपथक

छत्रपति शिवाजी महाराजजी की मूर्ति के सामने धर्मप्रेमी श्रीमती सुजाता माळी एवं धर्मशिक्षावर्ग की महिला के हस्तों धर्मध्वज का पूजन किया गया ।

इस प्रसंग में सांगली, मिरज एवं कुपवाड महापालिका की भाजप की नगरसेविका श्रीमती उर्मिला बेलवलकर उपस्थित थीं । कपडापेठ में व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि श्री. शिरीष एवं श्रीमती निशा सारडा ने धर्मध्वज का पूजन किया । इसके साथ श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के धारकरी श्री. युवराज मोहिते ने उत्स्फूर्तता से धर्मध्वज को पुष्पहार अर्पण किया ।

 

फेरी में सूप एवं घागर खेलनेवाली साधिकाएं

विशेष

१. फेरी के कपडापेठ में आने पर वहां २ गोमाताएं आईं, जो कुछ समय फेरी के साथ ही ठहरी थीं ।

२. फेरी के मार्ग में प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. प्रदीप किणीकर ने छत्रपति शिवाजी महाराजजी की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण किया ।

३. अनेक लोगों ने अपने-अपने चलदूरभाष (मोबाईल) से फेरी के छायाचित्र खींचे, वीडियो बनाए और अन्यों को भेजा ।

विशेष अभिप्राय

१. पू. ईश्वरबुवा रामदासी, भाळवणी – सनातन ने अनेक वर्षाें पूर्व जो वृक्ष लगाया है, उसका आज वटवृक्ष में रूपांतर हो गया है । फेरी बहुत भव्य थी । ऐसी फेरी बार-बार होनी चाहिए ।

२. श्री. महेश रानडे, जी.आर्. ताम्हणकर बुक सेलर्स – फेरी के माध्यम से हिन्दू धर्म जग के सामने आया । ऐसी फेरी बार-बार होनी चाहिए !

३. श्री. भालचंद्र तानवडे, तानवडे बुक सेलर्स – काफी समय पश्चात ऐसी फेरी देखने मिली । धर्मजागृति पर ऐसी फेरी निकलनी आवश्यक है । फेरी की अनुशासनबद्धता उल्लेखनीय थी ।

४. श्री. नितीन शिंदे, भूतपूर्व विधायक – यह फेरी सर्व हिन्दूओं एवं सर्व संप्रदायों को एकत्र लानेवाली है । जो हिन्दू धर्म विरोधी हैं, उन्हें इसीप्रकार संगठितरूप से विरोध का प्रत्युत्तर मिलेगा ।

सम्मिलित आखाडे

श्री. रोहित गावडे मुख्य संयोजक, वीर योद्धा आखाडा कवठेसार (उमळवाड) एवं विटा के शिवमल्हार द्वारा प्रस्तुत किए गए मर्दानी खेलों ने उपस्थितों का मन जीत लिया । कुपवाड में जिजाऊ मर्दानी आखाडा पथक भी फेरी में सहभागी हुआ था ।

आटपाडी के भजनी मंडल, कुमठे, कौलगे, उपळावी, धुळगाव, मांजर्डे, बस्तवडे, गवळीवाडी, गणेशवाडी, येळावी, पलूस, कवठेमहांकाळ, ईश्वरपुर सहित अनेक गावों के धर्मप्रेमी सम्मिलित हुए थे ।

Leave a Comment