अपर पुलिस महानिदेशक संजय कुमार ने 20 सितंबर 2017 को करोडों हिंदू भक्तों की आस्था से संबंधित श्री तुलजाभवानी मंदिर संस्थान में करोडों रुपये के घोटाले की जांच रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी, किन्तु जनता को इस संवेदनशील विषय के बारे में सूचित नहीं किया ।
दूसरी ओर, जब कोल्हापुर के पानसरे हत्या अभियोग में समीर गायकवाड को बंदी बनाया गया, तब पुलिस अधिकारी संजय कुमार इसकी जानकारी देने पुणे से कोल्हापुर आए । उन्होंने कोल्हापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इसकी जानकारी दी । इसमें उन्होंने समाजवादियों की भावनाएं संजोने का प्रयत्न किया । यदि श्री तुलजापुर देवस्थान में हुए घोटाले को लेकर ऐसा प्रयास किया गया होता, तो पांच साल पहले महाराष्ट्र में व्यापक जन-जागरूकता होती और दोषियों पर कठोर कारवाई हुई होती ।
– श्री. चेतन राजहंस, राष्ट्रीय प्रवक्ता, सनातन संस्था.