कोरोना के लिए उपयुक्त औषधियां

होमिओपैथी वैद्य प्रवीण मेहता

 

१. ज्वर

अ. बारा क्षार नंबर ११ की ४ गोलियां दिन में ३ बार लें ।

आ. युपेटोरियम ३० औषधि ज्वर अधिक होने पर हर एक घंटे में २ बूंदें लें और ज्वर न्यून होने पर दिन में ३ बार २ बूंदें लें ।

ये दोनों औषधियां लें ।

 

२. खांसी तथा गले में कुछ अटका हुआ-सा लगना और प्रयास करने पर भी कफ बाहर न गिरना

ब्रायोनिया ३० और एंटीम टार्ट ३० की २ बूंदें हर २ घंटे में एक के उपरांत एक लें ।

 

३. मुंह में स्वाद न आना

पल्सेटिला ३० की ३ गोलियां दिन में ३ बार लें ।

 

४. अत्यधिक थकान, चिंता तथा लगातार घूंट-घूंट पानी पीना

आर्सेनिक आल्ब की २ बूंदें दिन में ३ बार लें ।

 

५. थकान, आंखों पर झप्पी, पैरो में सुन्नता

जेल्सीमियम २०० के २ बूंदें दिन में २ बार लें ।

 

६. यदि ऑक्सीजन की मात्रा कम हो

अ. आरंभ में कार्बोवेज २०० की २ बूंदें हर २ घंटे में और बाद में २ बूंदें दिन में ३ बार लें ।

आ. आरंभ में ऐस्पिडोस्पर्मा Q की १० बूंदें पाव कप पानी में हर २ घंटे में और बाद में दिन में १० बूंदें ३ बार लें ।

ये दोनों औषधियां लें ।

 

७. कोरोना के बाद आनेवाली थकान

सेलेनियम ३० की दो बूंदें दिन में तीन बार लें ।

 

८. मुंह में स्वाद न आना और गंध न आना

अ. ओपियम ३० की २ बूंदें दिन में २ बार

आ. हायपेरिकम २०० की २ बूंदें दिन में ३ बार

इ. काली फॉस 6X की ४ गोलियां दिन में ३ बार

उपर्युक्त तीनों औषधियां ७ – ८ दिन लें ।

 

९. कोरोना के प्रतिबंध के लिए

अ. माह में एक बार आर्सेनिक आल्ब ३० की दो बूंदें अथवा ३ गोलियां दिन में १ बार निरंतर ३ दिन लें ।

आ. ८ दिन में १ बार इन्फ्लूएंजिनम २०० की २ बूंदें अथवा ३ गोलियां लें ।

ये दोनों औषधियां लें ।

आर्सेनिक आल्ब लेने के २ दिन पश्चात इन्फ्लूएंजिनम लें ।

 

१०. प्रतिकारक्षमता बढाने के लिए होमिओपैथी औषधियां

अ. Ocimum san (तुलसी) Q + Tinospora cardifolia (गिलोय) Q + Azadirachita Q ये ३ औषधियां मिलाकर २० बूंदें दिन में २ बार १/४ कप पानी में खाली पेट लें । इससे रोगप्रतिरोधक क्षमता बढकर अनेक रोगों से रक्षा होती है ।

आ. (काला जिरा / शहाजिरे) ये अधिकतर सभी रोगों पर उपयोगी है । २० बूंदें १/४ कप पानी में ३ बार लें । टॉनिक की तरह प्रतिदिन १ बार २० बूंदें पानी में लें ।

 

११. बुढापे में शक्ति बढाने के लिए उपयोगी औषधियां

अ. कार्बोवेज (Carboveg) 1M की २ बूंदें प्रतिदिन सवेरे लें ।

आ. जिल्सेमियम (Gelsemium) 1M की २ बूंदें हर रात को लें ।

इ. अश्वगंधा (Ashwgandha) Q की २० बूंदें २ बार आधा कप पानी में लें ।

ये तीनों औषधियां लें ।

उपर्युक्त सभी औषधियां खाली पेट अथवा भोजन से पूर्व आधा घंटा अथवा भोजन के आधे घंटे पश्चात लें ।

– होमिओपैथी वैद्य प्रवीण मेहता, पुणे

Leave a Comment