सनातन संस्था द्वारा निर्धन बच्चों को सनातन की ‘संस्कार बहियों’ और ग्रंथों का निःशुल्क वितरण

बच्चों को पुस्तकों का वितरण करते (बाएं से) अधिवक्ता अमिता सचदेवा एवं कु. कृतिका खत्री

देहली – सनातन संस्था द्वारा समय-समय पर समाजोपयोगी उपक्रम चलाए जाते हैं । इसके अंतर्गत संस्था की ओर से स्थानीय गीता कॉलोनी स्थित स्वयंसेवी संस्था ‘गॉड गिव्ज एवरीथिंग’ के ५० से भी अधिक निर्धन बच्चों को २ जनवरी २०२२ को सनातन-निर्मित ‘संस्कार बही’ और व्यक्तित्व विकास से संबंधित ग्रंथों का निःशुल्क वितरण किया गया । बच्चों में व्यक्तित्व का विकास हो और अध्ययन में उन्हें सहायता मिले; इस दृष्टि से इन ग्रंथों का वितरण किया गया । सनातन संस्था की कु. कृतिका खत्री, हिन्दू विधिज्ञ परिषद की अधिवक्ता अमिता सचदेवा एवं श्री. प्रतीक यादव के हस्तों यह वितरण किया गया । इस अवसर पर ‘गॉड गिव्ज एवरीथिंग’ के व्यवस्थापक श्री. आशीष गुप्ता उपस्थित थे ।

Leave a Comment