रशिया की ओर से युरोप की सीमा पर शस्त्र और सेना, तो अमेरिका की ओर से युद्ध नौका तैनात !
मॉस्को (रशिया) – रशिया और युक्रेन के बीच युद्ध की संभावना व्यक्त की जा रही है । रशिया ने युक्रेन की सीमा पर बडे पैमाने पर टैंक, तोपें, युद्ध में प्रयोग किए जाने वाले वाहन और सैनिक तैनात किए हैं । इसमें अमेरिका द्वारा भी उसकी युद्ध नौका वहां के समुद्र में तैनात करने से तनाव और बढ गया है । वोरोनेज शहर के पास रशिया के सहस्रों सैनिक जमा हैं । वोरोनेज शहर युक्रेन सीमा से ३२० कि.मी. दूर है । इससे रशिया युद्ध की तैयारी कर रहा है , ऐसा दिखाई दे रहा है ।
📹 | #Russia continues to deploy military equipment to the border with #Ukraine.
▪️2S4 Tyulpan artillery cannons were sent to the border.pic.twitter.com/G7v5mY4ghI
— EHA News (@eha_news) November 14, 2021