कोची (केरल) – कालिकत में ‘तमिलनाडू, केरल एवं पुद्दुचेरी (टीकेपी) आध्यात्मिक समिति’ की संचालिका श्रीमती स्नेहलता मालपाणीने अपनी समिति की महिलाओं के लिए ‘नामजप का महत्त्व’ इस विषय पर ‘ऑनलाईन’ प्रवचन आयोजित किया था । इस अवसर पर सनातन संस्था की श्रीमती शिल्पा मगदूम ने संस्था का परिचय, कुलदेवता एवं दत्त के नामजप का महत्त्व बताया तथा श्रीमती संदीप कौर ने नामजप की विविध पद्धतियां एवं जपमाला लेकर नामजप करने के विषय में विस्तृत जानकारी दी । इस प्रवचन का लाभ अनेक महिलाओं ने लिया । इस अवसर पर सनातन संस्था की ओर से नियमित लिए जानेवाले ‘ऑनलाईन’ सत्संगों की जानकारी दी गई । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन आध्यात्मिक समिति की डॉ. (श्रीमती) रूपा माहेश्वरी ने किया । इसके साथ ही आध्यात्मिक समिति की श्रीमती पूनम खटोड ने वक्ताओं का स्वागत तथा श्रीमती मंजू खटोड ने वक्ताओं का परिचय करवाया । श्रीमती स्नेहलता मालपाणी ने वक्ताओं का आभार तथा श्रीमती नीता चांडक ने कार्यक्रम के आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्र्रगीत से हुआ ।
क्षणिकाएं
१. सर्व महिलाओं ने कहा, ‘‘कार्यक्रम बहुत अच्छा था । बताए गए सर्व सूत्र प्रत्यक्ष आचरण में उतारने जैसे हैं ।’’
२. ‘भविष्य में ऐसी विविध विषयों पर जानकारी लेने में रुचि है’, ऐसा मनोगत ‘तमिलनाडू, केरल एवं पुद्दुचेरी (टीकेपी) आध्यात्मिक समिति, केरल’ की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा चांडक ने व्यक्त किए ।