हिंद महासागर के बढते तापमान के कारण भारत में बाढ की स्थिति निर्माण हाेने की संभावना ! – संयुक्त राष्ट्र का प्रतिवेदन

Article also available in :

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली – जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र अंतर सरकारी पैनल (आई.पी.सी.सी.) का ६ वां प्रतिवेदन ‘जलवायु परिवर्तन २०२१ – भौतिक विज्ञान आधार’ प्रकाशित कर दिया गया है। इसमें चेतावनी दी गई है कि हिंद महासागर के बढते तापमान के कारण समुद्र का जलस्तर बढेगा और निचले तटीय क्षेत्रों में बार-बार अचानक बाढ स्थिति निर्माण हाेगी ।


पृथ्वीका तापमान बढने (ग्लोबल वार्मिंग) के प्रभावाें के संदर्भ में ब्याेरा प्रकाशित किया गया । इसमें कहा गया है कि अगले कुछ दशकों में समुद्र का जलस्तर बढना, बार-बार बाढ आना, गर्मी की लहरें, कुछ क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा और आसपास के क्षेत्रों में भयंकर सूखे की स्थिति निर्माण हाेना जैसी घटनाओं में वृद्धि होगी ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment