नई दिल्ली – इस वर्ष का पहला सूर्यग्रहण १० जून को हुआ । इससे पूर्व, २६ मई को चंद्रग्रहण भी हुआ था । ये दोनों ग्रहण भारत में केवल कश्मीर एवं अरुणाचल प्रदेश से कुछ मात्रा में दिखाई दिए । इस वर्ष का सूर्यग्रहण ज्येष्ठ अमावास्या और शनि जयंती के दिन होने से उसे विशेष महत्त्व प्राप्त हुआ । इस संदर्भ में समाचार वाहिनी ‘आज तक’ द्वारा प्रसारित किए गए ज्योतिषाचार्य कमल नंदलाल के भविष्य कथन के अनुसार, ‘इस ग्रहण का पूरे विश्व में अनिष्ट परिणाम दिखाई देनेवाला है । इसके कारण विश्व में युद्ध एवं अग्नि प्रकोप की घटनाएं होने की संभावना है ।’
Surya Grahan Today Effect on India: सूर्य ग्रहण से मचेगी उथल-पुथल? ज्योतिषी ने की इस बड़े संकट की भविष्यवाणी#Video https://t.co/inGVP99nfF
— AajTak (@aajtak) June 10, 2021
ज्योतिषाचार्य कमल नंदलाल द्वारा किया गया भविष्य कथन
१. भारत में कश्मीर एवं अरुणाचल प्रदेश में २६ मई को चंद्रग्रहण दिखाई दिया था । अब सूर्यग्रहण भी वहीं दिखाई दिया है । उसके कारण कश्मीर, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, असम एवं नागालैंड राज्यों में संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है । इस क्षेत्र में अगले ४५ से ९० दिनों में घुसपैठ की घटनाएं हो सकती हैं अथवा सीमा पर कोई बडा संकट खडा हो सकता है, साथ ही विश्व में भूकंप भी आ सकते हैं ।
२. चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण दोनों ही चीन और अमेरिका में दिखाई दिए थे ; इस कारण इन दोनों देशों में अगले ४५ से ९० दिनों में युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है । विश्व के मध्य में भी युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है । मध्य में इजराइल देश है । वहां भी पुनः युद्ध सदृश्य स्थिति उत्पन्न हो सकती है ।