काली और सफेद फंगस के बाद अब मिला पीले फंगस से संक्रमित मरीज !

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – काली और सफेद फंगस के बाद अब देश में पीले फंगस से संक्रमित मरीज मिला है । पीला फंगस अधिक खतरनाक होने का विशेषज्ञों ने कहा है । गाजियाबाद में मिले पीले फंगस के मरीज पर अभी उपचार चालू है ।  

१. पीले फंगस के संक्रमण में भूख कम लगना या न लगना, वजन कम होना, सुस्ती आना, कुपोषण, अवयव काम न करना, आंखे आना ऐसे लक्षण दिखने पर तत्परता से उपचार लेना आवश्यक है ।

२. पीला फंगस होने के पीछे अस्वच्छता यह प्रमुख कारण है । इस कारण स्वच्छता रखना महत्व का है । बासी अन्न ना खाएं । घर में नमी का होना भी एक कारण हो सकता है । इस कारण अधिक नमी का वातावरण होने से फंगस होने का संकट भी बढता है । उपचार के तौर पर अ‍ॅम्फोटेरिसिन बी नामक इंजेक्शन दिया जा रहा है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment