‘गायत्री मंत्र से कोरोना ठीक हो सकता है क्या ?’ इसपर संशोधन होगा !

केवल गायत्री मंत्र ही नहीं, तो अन्य मंत्रों का किसी भी बिमारी
को ठीक करने के लिए उपयोग होता है, इसका भी संशोधन किया जाना चाहिए !

केंद्रीय विज्ञान मंत्रालय की ओर से संशोधन के लिए ‘एम्स’ को ३ लाख रुपये !

नई दिल्ली – केंद्रीय विज्ञान मंत्रालय ने गायत्री मंत्र से कोरोना ठीक हो सकता है क्या ? इसपर संशोधन करने के लिए ह्रषिकेश के एम्स अस्पताल को ३ लाख रुपये की निधि दी है ।

इस अस्पताल में किए जाने वाले संशोधन के लिए कोरोना के सामान्य लक्षण वाले २० लोगों को चुना जाएगा । इसमें से एक गुट को हमेशा की तरह वैद्यकीय उपचार दिए जाएंगे, तो दूसरे गुट को हमेशा के उपचार के साथ आयुर्वेदिक औषधि, गायत्री मंत्र का पठन और योगासन करने को कहा जाएगा । इसके बाद दोनों गुट के मरीजों पर क्या परिणाम हुआ है, यह जांच की जाएगी । मरीजों की देखभाल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रहेंगे । लगभग २-३ माह तक यह संशोधन चलेगा । इस दौरान मरीजों को हमेशा की औषधि के साथ पतंजली का ‘कोरोनिल’ यह आयुर्वेदिक औषधि भी दी जाएगी । इन उपचारों से कोरोना मरीजों को कुछ लाभ होता है क्या, यह जांचा जाएगा, ऐसी जानकारी डॉ. रूचि दुआ ने दी ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Comment