अखिल भारतवर्षीय माहेश्‍वरी महासभा की बैठक में सनातन संस्था की ओर से अध्यात्मप्रसार !

akhil_bhartiy_maheshwari_mahasabha-1

जोधपुर : यहां २४ जुलाई को हुई अखिल भारतवर्षीय माहेश्‍वरी महासभा की बैठक में सनातन संस्था की ओर से अध्यात्मप्रसार किया गया । यहां संस्था द्वारा प्रकाशित – धर्म, अध्यात्म, देवता जैसे विविध विषयों के ग्रंथ और सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी । इसी प्रकार, ‘मंदिर में देवता के दर्शन कैसे करें ?’, ‘कुलदेवता और दत्तात्रेय के नामजप का महत्त्व’, ‘पाश्‍चात्त्य संस्कृति त्यागकर हिन्दू संस्कृति के अनुसार आचरण करें’, इस विषय के फ्लेक्स फलकों की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी । कस्तूरी ऑर्चिड में हुए इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आए ५०० से अधिक लोगों ने संस्था की प्रदर्शनी देखी । अनेक लोगों ने तो यहां तक कहा कि संस्था के सभी ग्रंथ क्रय करनेेयोग्य हैं । कुछ लोग पाक्षिक ‘सनातन प्रभात’ के सदस्य भी बने । इस प्रदर्शनी के आयोजन में श्री संदीपजी काबरा का बहुत सहयोग मिला ।

akhil_bhartiy_maheshwari_mahasabha_2

akhil_bhartiy_maheshwari_mahasabha_4

akhil_bhartiy_maheshwari_mahasabha_3

 

अ.भा.मा.महासभा की महिला अध्यक्ष से ‘लव जिहाद’ के विषय में चर्चा !

इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय माहेश्‍वरी महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सुशीला काबरा से सनातन संस्था की डॉ. (श्रीमती) स्वाती मोदी मिलीं और उन्हें ‘लव जिहाद’ की बढती घटनाआें की जानकारी देकर, इस विषय में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रकाशित ग्रंथ दिखाया । इसी प्रकार, माहेश्‍वरी समाज की युवतियों में ‘लव जिहाद’ के षड्यंत्र की जानकारी पहुंचाने के लिए अपना मंच उपलब्ध करवाने की विनती की । तब श्रीमती काबरा ने इसके लिए अनुमति दी तथा इस विषय में कार्यक्रम बनाने का आश्‍वासन दिया ।

Leave a Comment