नई दिल्ली : २०१८ में कोरोना की भविष्यवाणी करने वाले ३५ वर्षीय मनोवैज्ञानिक, निकोलस ओजुला, ने भविष्यवाणी की है कि कोरोना का प्रभाव २०२१ में जारी रहेगा ।
Psychic ‘who predicted Covid’ explains when pandemic will end and what 2021 will holdhttps://t.co/ohAZvT6BU5
— Daily Mirror (@DailyMirror) November 20, 2020
वर्ष २०२१ के लिए निकोलस की भविष्यवाणी
१. आगामी वर्ष में ‘पिग फ़्लू’ नामक एक और बीमारी विश्व में फैलेगी । यद्यपि, सूअर से फैलनेवाला यह रोग संक्रामक नहीं होगा, तथापि विश्व के लिए यह कष्टप्रद होने की संभावना है ।
२. वर्ष २०२१ में, पूरे विश्व में बड़े पैमाने पर विरोध, आंदोलन और प्रदर्शन होंगे, जिससे अशांति का वातावरण बनेगा । यह स्थिति अगले २-३ वर्षों तक रहेगी ।
३. मैं देख रहा हूं कि हजारों लोग बेहतर जीवन जीने के लिए कहीं जा रहे हैं । इसका मतलब है, कि कई स्थानों पर लोगों का प्रवास हो सकता है ।
४. ब्रिटिश मंत्री ऋषि सुनक इस्तीफा दे सकते हैं ।
५. प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता, टॉम क्रूज, का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है । उन्हें हृदय रोग हो सकता है ।
६. निकोलस ब्रिटेन के राजकुमार हैरी की पत्नी, मेगन, को शाही परिवार के बारे में कुछ रहस्यों का खुलासा करते हुए देखते हैं ।
७. यद्यपि निकोलस ने कहा कि एक महान नेता की हत्या की जा सकती है, तथापि उन्होंने नेता का नाम नहीं लिया ।