गोवा – २ सितंबर रात ११.५७ बजे सनातन संस्था की फेसबुक की अधिकृत ‘सनातन संस्था’, ‘सनातन संस्था अंग्रेजी’ और सनातन संस्था का ‘प्रोफाइल पेज’, ऐसे ३ पृष्ठ अचानक दिखने बंद हो गए हैं । इन फेसबुक पृष्ठ से नियमित धर्मशास्त्र, अध्यात्म, साधना आदि विषयों से संबंधित पोस्ट की जाती थी । कोरोना महामारी के काल में दर्शकों को आधार देनेवाले और साधना सिखानेवाले ‘ऑनलाइन सत्संगों’ का भी नियमित प्रक्षेपण किया जाता था । यह फेसबुक पृष्ठ बंद होने का कारण अभी तक समझ में नहीं आया है ।
दर्शकों से निवेदन
‘ऑनलान सत्संगों’ का प्रक्षेपण सनातन संस्था के फेसबुक पृष्ठ बंद रहने तक Youtube.com/SanatanSanstha1 इस सनातन संस्था के अधिकृत यू-ट्यूब चैनल पर दर्शक देख सकते हैं । उसी प्रकार नियमित पोस्ट किये जानेवाले विषयों का नोटिफिकेशन पाने के लिए सनातन संस्था के निम्नांकित एप डाउनलोड करें ।
एंड्रॉयड के लिए : https://www.sanatan.org/android आयओएस के लिए : https://www.sanatan.org/ios |