पुणे जिले के धर्मप्रेमियों के लिए ३१ जुलाई को साधना के संदर्भ में सनातन संस्था की ओर से ‘ऑनलाईन’ मार्गदर्शन

संकट से बाहर निकलने के लिए भगवान की भक्ति ही उपयोग में आती है ! – सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडये

सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडये

पुणे – ‘कठिन काल में भगवान ही हमारी रक्षा करते हैं, साथ ही वे हमें साधना का योग्य फल देते हैं । भक्त प्रह्लाद, अर्जुन, छत्रपति शिवाजी महाराज, सभी को उनकी भक्ति का फल मिला था; इसलिए संकट से बाहर निकलने के लिए भगवान की भक्ति ही उपयोगी होती है । आनेवाले भीषण काल से पार होने के लिए कठोर साधना के साथ स्वभावदोष-निर्मूलन और अहं निर्मूलन का विकल्प नहीं’, सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडये ने ऐसा मार्गदर्शन किया । जिले के धर्मप्रेमियों के लिए ३१ जुलाई को साधना के संदर्भ में ‘ऑनलाईन’ मार्गदर्शन किया गया । इस अवसर पर सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडये ने आवाहन किया, ‘आनेवाले आपातकाल की तैयारी के लिए सिल-बट्टा, सौरऊर्जा पर चलनेवाले उपकरण, आटा पीसने की हाथवाली चक्की आदि का प्रयोग करना सीखें ।’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment