कोल्हापुर और सांगली जिलोंके धर्मप्रेमियों का ‘ऑनलाईन’ मार्गदर्शन
सांगली – सांगली और कोल्हापुर जिलों में धर्मप्रेमियों के लिए २८ जुलाई को सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडयेजी का ‘ऑनलाईन’ मार्गदर्शन आयोजित किया गया । उपस्थित धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन करते हुए सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडयेजी ने कहा, ‘‘वर्तमान आपातकाल में साधना ही हमें पार उतार सकती है । इसलिए व्यष्टि के साथ समष्टि साधना महत्त्वपूर्ण है । व्यष्टि साधना के लिए कुलदेवता और दत्त का नामजप करना चाहिए । समाज को साधना की ओर मोडना समष्टि साधना है । प्रारब्धभोग भोगने की शक्ति प्राप्त करने के लिए हमें साधना ही बढानी होगी ।’’ इस मार्गदर्शन में ८० धर्मप्रेमी सहभागी हुए थे । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे और कार्यक्रम का उद्देश्य कु. प्रतिभा तावरे ने बताया ।
‘संत घर आएंगे’, ऐसा भाव रख मार्गदर्शन की तैयारी करनेवाली धर्मप्रेमी श्रीमती सविता जाधव !
सांगली जिले के खानापुर तालुका के आळसंद की धर्मप्रेमी श्रीमती सविता जाधव का ऐसा भाव था कि संत मार्गदर्शन के लिए घर आएंगे । इसलिए पूरे घर की स्वच्छता कर सभी वस्तुएं ठीक से लगाईं । घर के सामने रंगोली भी बनाई । सत्संग के उपरांत उन्होंने कहा, ‘‘घर का वातावरण सकारात्मक हो गया है ।’’