प्रश्न : क्या श्राद्ध करना हिन्दुओं के लिए ही अनिवार्य है ? क्या पाश्चात्य देशों में रहनेवाले अन्य धर्मीयों को उनके ईश्वर (गॉड) कष्ट नहीं पहुंचाते ?
उत्तर : हिन्दू धर्म के अतिरिक्त सभी संप्रदाय केवल उपासना संप्रदाय हैं । उनके संप्रदाय में श्राद्ध नहीं किया जाता । परंतु, वे लोग मृत व्यक्ति की कबर के पास बैठकर प्रार्थना करते हैं । यह भी एक प्रकार का श्राद्ध है ।
(ईश्वर किसी को कष्ट नहीं पहुंचाते । पूर्वजों को अच्छी गति मिले, इसके लिए श्राद्धकर्म की व्यवस्था की गई है । हिन्दू धर्म में इसका गहन विचार किया गया है; इसलिए यहां श्राद्ध करने की अति प्राचीन परंपरा है । यह कर्म, शास्त्रानुसार और श्रद्धापूर्वक करने से पूर्वजों से होनेवाला कष्ट घटता है । इसके सैकडों उदाहरण हैं । – संपादक)
संदर्भ : सनातन – निर्मित ग्रंथ ‘श्राद्ध (महत्त्व एवं शास्त्रीय विवेचन)’
हिन्दू हो, मुसलमान हो अथवा ईसाई । जो भी शास्त्रों का पालन करेगा, उसे लाभ होगा । जो नहीं करेगा, उसकी हानि निश्चित है; परंतु अनेक पंथों में हिन्दू धर्म में वर्णित बातें अलग-अलग पद्धति से अपनायी जाती हैं । यदि कोई बीमार व्यक्ति भले ही वह किसी भी पंथ, मत अथवा धर्म का हो; यदि वह दवाई लेगा तो उसे लाभ अवश्य होगा । वैसे ही हिन्दू धर्मशास्त्र के अनुसार कृति करने से सभी को लाभ होता है ।
आज विदेशों में अधिकतर लोग मानसिक बीमारियों से ग्रस्त हैं । अमेरिका में ही 5 में से 1 व्यक्ति मानसिक रोगी है । भारत जैसे विकासशील देश की तुलना में अमेरिका जैसे विकसित देश में यह समस्या इतनी विशाल मात्रा में बढी हुई है, फिर क्यों इस पर अब तक कोई उपाय नहीं मिला ? इस समस्या का एक कारण पितृदोष हो सकता है । आधुनिक विज्ञान उनको राहत नहीं दे पा रहा है । गया में अनेक विदेशी श्राद्ध के लिए आते हैं, यह इसका प्रमाण है ।
हॉलिवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलोन का समाचार सभी ने पढा ही होगा । उन्हें अपने मृत बेटे की आत्मा का बार-बार आभास हो रहा था, तब उन्होंने मृत बेटे की शांति के लिए पूरे परिवार को भारत भेजा और हरिद्वार में उसका पिंडदान और श्राद्ध करवाया ।
तब क्या किसी भी हिन्दू ने यह कहा कि ‘अरे, वह तो ईसाई है । इसलिए पिंंडदान नहीं हो सकता ? इसलिए इसमें किसी पंथ का कोई भी संबंध नहीं है और यहां पर पैसे खर्च करने की बात भी नहीं है । शास्त्र के अनुसार घर बैठे ‘श्री गुरुदेव दत्त’ का जाप कर, अपने पूर्वजों को गति दिलवाकर अपना जीवन कष्टमुक्त बनाया जा सकता है ।