समाज के लिए सनातन संस्था की ओर से ऑनलाईन प्रथमोपचार प्रशिक्षण उपक्रमों का आयोजन

आपातकालीन परिस्थिति की संजीवनी ‘ऑनलाईन’
प्रथमोपचार प्रशिक्षण उपक्रमों को मिला समाज से उत्तम प्रतिसाद


‘आज प्रत्येक को प्रथमोपचार का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है; परंतु दुर्भाग्य से आज आपातकालीन प्रशिक्षण पाने की व्यवस्था नहीं । आगामी आपातकाल में यह प्रथमोपचार संजीवनी ही होगी । इस दृष्टि से अनेक स्थानों पर १५ दिनों में एक बार ऑनलाईन प्रथमोपचार प्रशिक्षणवर्ग आरंभ किया है । उसे साधक, ‘सनातन प्रभात’ के पाठक, शुभचिंतक, इसके साथ ही धर्मप्रेमी और हिन्दुत्वनिष्ठों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । यातायात बंदी के काल में अर्थात अप्रैल के पहले सप्ताह से जुलाई के पहले सप्ताह तक देशभर में ४० स्थानों पर ऑनलाईन वर्ग लिया गया । इसका १ सहस्र राष्ट्रप्रेमियों ने लाभ लिया ।

‘वीडियो और पीपीटी’ के माध्यम से प्रशिक्षण

यातायात बंदी के कारण प्रत्यक्ष आमने-सामने प्रथमोपचार सिखाने में मर्यादा आती है; परंतु वीडियो और पॉवरपॉईंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से यह मर्यादा दूर हो गई । यद्यपि यह प्रशिक्षण ऑनलाईन है, तब भी प्रशिक्षकों द्वारा वीडियो और पीपीटी के माध्यम से यह प्रशिक्षण अधिक सरल करने से सभी को यह विषय सहजता से समझ में आ रहा है ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment