अमेरिका में भारतीय वंश की एक महिला सांसद को जो लगता है, वह भारत के कितने जन्महिन्दू जनप्रतिनिधियों को लगता है ?
वॉशिंगटन (अमेरिका) – कोरोना संकट के इस भ्रमित काल में कल क्या होगा, यह कोई नहीं बता सकता । ऐसे समय केवल श्रीमद्भगवद्गीता से निश्चित ही शक्ति और शांति मिल पाएगी । हमें भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा सिखाए गए भक्तियोग और कर्मयोग के पालन से शक्ति और शांति मिल पाएगी, ऐसा वक्तव्य अमेरिका की प्रथम हिन्दू सांसद तुलसी गेबार्ड ने किया । वह भारतीय विद्यार्थियों के वर्ष २०२० के अधिवेशन का ‘ऑनलाइन’ उद्घाटन करते समय बोल रही थीं ।
In this chaotic time, find strength and peace in Bhagavad Gita: Tulsi Gabbardhttps://t.co/61FRlTF8v9 pic.twitter.com/LGVKJeNTgk
— Hindustan Times (@htTweets) June 13, 2020