२१ वीं शताब्दि की ओर अग्रसर होते देखा जाए, तो लगभग ८० प्रतिशत जनता (बच्चे) अपने जन्म देनेवाले मां-बाप की उपेक्षा करती है । जिन्होंने अत्यंत प्रतिकूल परिस्थिति में बडा किया, बडे होने अथवा विवाह होने पर हम उनका द्वेष, तिरस्कार करते हैं, कभी भूल भी जाते हैं; परंतु उस समय हम यह भूलते हैं कि, ‘हम भी कभी बूढे अथवा वृद्ध होनेवाले हैं ।’ मां-बाप की वृद्धावस्था में बच्चों से जो अपेक्षा होती है, वह पूरी नहीं हो पाती ।
इसलिए मैं तो यह बताना चाहता हूं कि भविष्य में जो मां-बाप होनेवाले हैं, जो हुए हैं तथा अभीतक जिनके हाथ में सर्व अधिकार हैं, ऐसे मां-बाप आगे दिए हुए सूत्रों पर यदि सावधानी बरतेंगे, तो वृद्धावस्था में जो समस्याएं उत्पन्न होती हैं, उन्हें अपनेआप सुलझाना सरल होगा ।
वृद्धावस्था में आचरण ऐसा हो !
१. प्रत्येक घटना के साथ-साथ अपने वृद्धत्व की ओर भी तटस्थता से देखें । इन बातों में मन से उलझना अल्प करने का प्रयास करें ।
२. वृद्धावस्था में बीती आयु में मिले मान-सम्मान, अधिकारों का अन्यों पर दुरुपयोग न करें । इससे अकारण संघर्ष, तनाव एवं दुःख उत्पन्न होगा ।
३. परिवार में हम किसी पर बोझ न हो, इसलिए जितना संभव हो सके, ऐसे छोटे-बडे काम स्वयं करें ।
४. अपना आचरण परिस्थिति के अनुसार होना चाहिए । सर्व प्रकार का दायित्व बच्चों पर सौंप दें । बच्चों के पूछने पर ही उचित परामर्श दें । अनावश्यक परामर्श न दें ।
५. अपनी युवावस्था के समय आचरण में लाई जानेवाली रूढियां, परंपराएं, संस्कार आदि वृद्धावस्था में (परिवर्तित जीवनपद्धति का विचार कर) युवाओं पर न लादें । साथ ही नई पीढी पर टिप्पणी न करें, अपितु उनके साथ सुसंवाद करें ।
६. कितनी भी गंभीर परिस्थिति उत्पन्न हो जाए, अपना बचाया हुआ धन बच्चों को न दें । इस प्रकार की उदारता भविष्य में कष्टदायक हो सकती है ।
७. समाज में आज भी स्वयं अर्जित किया धन वृद्धावस्था के लिए बचाकर रखनेवाली महिलाएं अल्प हैं । अतः पति बचाया हुआ सर्व धन बच्चों को देकर अपनी ही पत्नी को आश्रित न बनाएं ।
८. अपने निद्रानाश के संदर्भ में तथा वर्तमान गतिमान जीवनशैली एवं परिवार के छोटे-बडे सदस्यों के व्यक्तिगत जीवन के बारे में अधिक चिंता न करें ।
९. घर के सदस्यों को किसी प्रकार की बाधा न हो, इसलिए अपने सभी कामकाजों में प्रसंग आने पर पूर्णतः परिवर्तन करने की मानसिक तैयारी रखें ।
१०. प्राकृतिक सुंदरता में मन को रमना सिखाएं । प्रतिदिन सवेरे खुली हवा में घूमने जाएं । इससे आनंद भी मिलेगा तथा व्यायाम भी होगा ।
११. दिन का अधिकांश समय आध्यात्मिक वाचन, मनन, चिंतन तथा ध्यान में लगाएं । अन्य बातों को अत्यल्प महत्त्व दें ।
१२. सतत ध्यान लगाकर आत्मसाक्षात्कार के लिए प्रयत्नरत रहें ।
१३. भोजन में जितना हो सके; चावल, रोटी, मीठे, तले हुए पदार्थों की मात्रा अल्प कर उसके स्थान पर सब्जियां, कचूमर, फल, दूध, छाछ, दही आदि की मात्रा बढाएं ।
१४. शारीरिक स्वच्छता, मानसिक तथा भावनिक पवित्रता बनाए रखें ।
१५. वृक्षों पर आनेवाली नई हरीभरी कोंपलों का विचार कर मन सदैव आनंदित रखें । पुराने पत्ते तो गिरनेवाले ही हैं ।
श्री. दिलीप हिरालाल हेडा, सटाणा, जनपद नासिक, महाराष्ट्र.