१. प्रवचन
देहली में अलकनंदा क्षेत्र में स्थित श्री संतोषीमाता के मंदिर में होली के उपलक्ष्य में प्रवचन लिया गया ।
२. ‘नववर्ष’ गुडी पडवे के दिन मनाने का महत्त्व’ के संदर्भ में जानकारी देनेवाले प्रवचन
फरिदाबाद की सैनिक कॉलोनी में पाक्षिक सनातन प्रभात का पाठिका सुमन राणा के घर तथा एन्.आई.टी. ५ के शिवमंदिर में गुडी खडी करने का प्रदर्शन दिखाया गया, साथ ही नववर्ष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन ही नववर्ष क्यों मनाना चाहिए तथा धर्मध्वज की स्थापना कैसे करनी चाहिए, धर्मध्वज खडा करने से क्या लाभ मिलते हैं, इसकी जानकारी प्रवचन से दी गई ।
३. ग्रंथप्रदर्शनी
देहली के भैरव मंदिर के विनय मार्गपर सनातन निर्मित ग्रंथ एवं सात्त्विक वस्तुओं की प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसका अनेक जिज्ञासुओं ने लाभ उठाया ।’