राममंदिर का निर्माणकार्य आरंभ हो गया है ! – महंत नृत्य गोपाल दासजी की घोषणा

‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थस्थान न्यास’ के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने २८ वर्ष पश्‍चात किए रामलला के दर्शन !

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थस्थान न्यास’के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने २८ वर्ष पश्‍चात रामलला के दर्शन करने के पश्‍चात रामजन्मभूमिपर राम मंदिर का निर्माणकार्य आरंभ होने की घोषणा की ।

श्री रामलला के दर्शन करने के पश्‍चात महंत नृत्य गोपाल दासजी ने कहा, आज का यह दिन बहुत पवित्र दिन है । “आज हम श्री रामलला के दर्शन करने आए हैं । हमें बहुत अच्छे प्रकार से दर्शन हुए । मंदिर निर्माण के लिए शिलाएं तैयार हुई हैं और मंदिर का निर्माणकार्य आरंभ हुआ है । अब निर्माणकार्य के लिए यंत्र आएंगे और मंदिर बनता जाएगा । हमने आज से ही मंदिर का काम आरंभ किया है ।”

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment