अब अंनिस का इस विषय में क्या कहना है ?
शाजापुर (मध्यप्रदेश) : यहां के कालीसिंध नदी के किनारे बसे मंदिर में घी अथवा तेल से नहीं, अपितु पानी से दीपक जलाया जाता है । यह मंदिर ‘गडियाघाट की माता’ के नाम से जाना जाता है । पिछले ५ वर्षों से इस मंदिर में अखंड दीपक जल रहा है । कालीसिंध नदी का पानी इस दीपक में डालने के पश्चात पानी पर तेलीय पदार्थ की परत तैयार हो जाती है और दीपक जल जाता है । अब तक किसी को यह नहीं पता है कि मंदिर में यह चमत्कार कब से और कैसे आरंभ हुआ; यह परंतु इस दीपक को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं ।