मुंबई – प्रधानमंत्री मोदीजी ने कोरोना के विरुद्ध ‘स्वयं के प्राणों को संकट में डालकर संघर्षरत आपातकालीन तंत्र में सहभागी घटकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु सायंकाल ५ बजे नागरिकों से अपने-अपने घर में रुककर ‘तालियां बजाना’, ‘घंटानाद करना’ आदि कृत्य करने’ का आवाहन किया था ।’ गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक उत्तर भारत सहित देशभर के विविध राज्यों में सनातन संस्था के साधक और हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के इस आवाहन का क्रियाशील प्रत्युत्तर करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की । सायंकाल ५ बजे साधक और कार्यकर्ताओं ने देशभर के अनेक स्थानों पर तालियां, शंखनादसह संबल, मृदंग, नरसिंघा और घंटी आदि सात्त्विक वाद्यों का नाद किया ।