चेन्नई : मिलापुर में आयोजित नृत्य के एक कार्येक्रम में सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ और सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । नृत्यशिक्षिका श्रीमती गीता गणेश (पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रन्जी की भाभी) के तत्त्वावधान में प्रदर्शनी आयोजित की गई । श्रीमती गीता गणेश ने कार्यक्रम के आरंभ में सनातन संस्था की ग्रंथप्रदर्शनी के संदर्भ में जानकारी दी और जिज्ञासुओं को ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों का लाभ उठाने का अनुरोध किया । अनेक अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों का क्रय किया । इस सेवा में पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रन् भी सहभागी थीं ।
तमिलनाडू के कला एवं संस्कृति मंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
इस अवसरपर आर्.आर्. सभा संकुल में आयोजित एक आध्यात्मिक कार्यक्रम में तमिलनाडू राज्य के कला एवं संस्कृति मंत्री के. पंडियाराजन् उपस्थित थे । उन्होंने सनातन संस्था की इस ग्रंथप्रदर्शनी का अवलोकन कर ग्रंथों की जानकारी ली । इस अवसरपर उन्हें संक्षेप में परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी का कार्य और सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित ग्रंथों की विशेषता बताई गई । उन्होंने तमिल भाषा के ग्रंथों का क्रय किया ।